राजद सरकार में रंगदारी और नरसंहार उद्योग चलता था : विजय सिन्हा

सीतामढ़ी, 8 नवंबर . बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने Prime Minister Narendra Modi के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने कहा कि बिहार को कट्टा वाली Government नहीं, बल्कि विकास करने वाली एनडीए की Government चाहिए. उन्होंने कहा कि राजद के कार्यकाल में रंगदारी और नरसंहार का उद्योग चलता था.

पीएम मोदी Saturday को सीतामढ़ी में थे, जहां उन्होंने महागठबंधन को निशाने पर लेते हुए कहा कि पहले चरण के मतदान में बिहार ने कमाल कर दिया है. पहले चरण में जंगलराज वालों को करंट का झटका लगा है.

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने सीतामढ़ी में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि राजद-कांग्रेस का मतलब रंगदार है. उन्होंने कहा कि राजद की सत्ता में उनके कार्यकर्ता रंगदारी करते थे, नरसंहार होता था, अपहरण का उद्योग चलता था. बिहार की जनता को जंगलराज की बीमारी लगी थी, जिसे एनडीए Government में नीतीश कुमार के नेतृत्व में दूर किया गया. वह बीमारी अब बिहार की जनता को नहीं चाहिए. बिहार अब सुशासन से समृद्धि की ओर बढ़ गया है. बिहार की जनता तुष्टिकरण की राजनीति स्वीकार नहीं करेगी, अब संतुष्टिकरण की राजनीति ही स्वीकार की जाएगी.

उन्होंने पहले चरण के मतदान पर कहा कि बिहार में एनडीए Government 2010 के रिकॉर्ड को पूरी तरह तोड़ देगी और राज्य को राजद और कांग्रेस से मुक्त करेगी. उन्होंने कहा कि जनता ने एनडीए के पक्ष में वोट किया है. अब बिहार जंगलराज से गुंडाराज में तब्दील नहीं होगा. बिहार के लोगों को सम्मान मिलेगा. बिहार अब अराजकता का शिकार नहीं होगा.

डिप्टी सीएम ने तेजस्वी यादव के Governmentी नौकरी वाले बयान और उनके समर्थक द्वारा कट्टा वाले बयान को जोड़ते हुए कहा कि यह राजद का कल्चर है. तेजस्वी यादव को जमीनी हकीकत की समझ नहीं है. वे बस ढोल पीटने का काम करते हैं. जनता दूसरे चरण में भी सबक सिखाएगी.

उन्होंने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सीतामढ़ी में आयोजित विराट जनसभा में पीएम मोदी के साथ सम्मिलित होने का अवसर मिला. Prime Minister के दूरदर्शी मार्गदर्शन में एवं सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में आज बिहार शिक्षा, कृषि, उद्योग, स्वास्थ्य और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति कर रहा है. जनता के उत्साह और विश्वास ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि विकास की गंगा बह रही है, बिहार आगे बढ़ रहा है. आज बिहार को कट्टा, रंगदार, अपहरण और फिरौती वाली Government नहीं, विकास की रफ्तार और रोजगार वाली Government चाहिए.

डीकेएम/डीकेपी