तेजस्वी के सीबीआई, ईडी को भाजपा के जमाई बताने पर भड़के विजय सिन्हा

पटना, 22 अप्रैल . बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सोमवार को राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग को भाजपा के जमाई बताए जाने पर जमकर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जिस तरह से सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग के लिये भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है.

उन्होंने कहा कि ये संवैधानिक संस्थाएं मां भारती की संतान हैं और यह संविधान हमारी माता के रूप में है.

पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने आगे चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इन संवैधानिक संस्थाओं को लेकर इस प्रकार मजाक कर रहे हैं और इस तरह के शब्दों का प्रकटीकरण कर रहे हैं तो यह घृणित मानसिकता का परिचायक है.

उन्होंने आगे सवालिया लहजे में कहा कि जो नाजायज औलाद हैं, आतंकवादी, उग्रवादी और भ्रष्टाचारी ये क्या तुम्हारे यार हैं?

भाजपा के नेता सिन्हा ने तेजस्वी को निशाने पर लेते हुए आगे कहा कि तुम्हारे माता और पिताजी द्वारा किये गये कार्य ने बिहार को बर्बाद कर दिया. मां भारती की संतान अगर मामले की जांच कर रही है तो न्यायालय उस पर फैसला दे रही है.

उन्होंने कहा कि ऐसे बयान न्यायालय पर भी ‘कमेंट’ है. ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव का ऐसा बयान हताशा और निराशा में दिया गया बयान है. बिहार की जनता इसे स्वीकार नहीं करेगी.

उन्होंने कहा कि अब जो जनता का विश्वास जीत कर आएगा, वही राजा का पुत्र बनेगा, राजा के कोख से अब राजा नहीं पैदा होगा.

एमएनपी/