बिहार महिला सशक्तीकरण का बड़ा उदाहरण : विजय सिन्हा

Patna, 28 जून . बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार ने Saturday को Patna के बापू सभागार में आयोजित समारोह में 21,391 नवनियुक्त सिपाहियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए. नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में प्रदेश के उप Chief Minister विजय कुमार सिन्हा भी उपस्थित रहे.

समारोह में भाग लेने के बाद उप Chief Minister विजय सिन्हा ने दावा करते हुए कहा कि देश में किसी भी प्रदेश से सबसे ज्यादा महिला सिपाही बिहार में हैं, यह महिला सशक्तीकरण का सबसे बड़ा उदाहरण है.

उन्होंने कहा कि अभी यह नियुक्ति प्रक्रिया का अंत नहीं है. बिहार में Police की आगे भी बहाली होने जा रही है. Chief Minister नीतीश कुमार ने आज ही अधिकारियों को इसके लिए निर्देशित किया है.

भाजपा के नेता और बिहार के उप Chief Minister विजय सिन्हा ने राजद पर कटाक्ष करते हुए कहा, “उन लोगों को जो नियुक्ति के नाम पर जमीन लिखवाते हैं और वातावरण को दूषित करते हैं. नौजवानों के मन के अंदर हताशा, निराशा उत्पन्न करते हैं, उनको सबक लेना चाहिए.”

उन्होंने आगे कहा कि नशामुक्त, अपराध मुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त बिहार बनाने के लिए अगर सभी युवा, सिपाही, Policeकर्मी संकल्प ले लें तो हमारा बिहार आगे बढ़ेगा और गौरवान्वित होगा.

इससे पहले बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार ने नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही और Policeकर्मियों की बहाली की जाएगी. 24 नवंबर 2005 को नई Government बनने के समय बिहार Police में कार्यरत बल की संख्या मात्र 42,481 थी. वर्ष 2006 से कानून व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए Police बल की संख्या में लगातार बढ़ोतरी की गई. Government ने तय किया है कि Police बल की संख्या को और बढ़ाना है तथा इसके लिए कुल 2 लाख 29 हजार से भी अधिक पदों का सृजन कर तेजी से Policeकर्मियों की बहाली की जा रही है.

एमएनपी/एबीएम/एएस