दानापुर, 2 अगस्त . पटना एम्स में जारी डॉक्टरों की हड़ताल पर उप Chief Minister विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जो अराजकता उत्पन्न करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. डॉक्टर हों या विधायक, कानून सभी के लिए बराबर है.
पटना एम्स में विधायक चेतन आनंद और डॉक्टरों के बीच हुए विवाद पर उप Chief Minister विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि कानून के लिए सभी बराबर हैं. चाहे वो विधायक हों, या डॉक्टर, सभी की मर्यादा है और उसका उल्लंघन करने का अधिकार किसी को नहीं है. किसी द्वारा फैलाई जाने वाली अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.
जानकारी के मुताबिक 30 जुलाई को रात करीब 12 बजे चेतन आनंद अपने समर्थकों के साथ एक मरीज से मिलने एम्स पहुंचे. जहां किसी बात को लेकर उनका अस्पताल के गार्ड और जूनियर डॉक्टरों से विवाद हो गया. सूत्रों के अनुसार, इस दौरान मारपीट और धक्का-मुक्की भी हुई.
विधायक चेतन आनंद को करीब आधे घंटे तक कमरे में बंधक बनाए रखने की खबर है. मामला तूल पकड़ता जा रहा है. घटना के संबंध में फुलवारीशरीफ थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. फिलहाल एम्स प्रशासन और पुलिस अधिकारी दोनों पक्षों से बयान ले रहे हैं.
चेतन आनंद और उनके सुरक्षाकर्मियों के साथ हुई झड़प के बाद Friday को रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के बैनर तले सैकड़ों रेजिडेंट डॉक्टर विरोध मार्च निकालते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए. रेजिडेंट डॉक्टरों का आरोप है कि विधायक चेतन आनंद के सुरक्षाकर्मियों ने अस्पताल के सुरक्षाकर्मी और ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों के साथ बदसलूकी व धक्का-मुक्की की.
उनका कहना है कि जब तक विधायक लिखित में माफी नहीं मांगते, दोषी सुरक्षाकर्मियों पर कार्रवाई नहीं होती और डॉक्टरों व गार्ड पर दर्ज केस वापस नहीं लिया जाता, तब तक हड़ताल जारी रहेगी. हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं बाधित हैं.
–
पीएके/एबीएम