Patna, 29 जून . अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) की रिपोर्ट के अनुसार, India में सामाजिक सुरक्षा दायरे में आने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ी है. सामाजिक सुरक्षा में India दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार के उपChief Minister विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi की नीतियों का परिणाम दिखने लगा है.
पश्चिम बंगाल में दुष्कर्म मामले में ममता बनर्जी पर हमला करते हुए विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि उनको इस्तीफा दे देना चाहिए.
उपChief Minister ने कहा, “निश्चित रूप से Prime Minister Narendra Modi की साफ नीयत और सफल नीतियां स्पष्ट हैं. वे इस देश के 140 करोड़ लोगों को एक परिवार मानते हैं और देश के मान-सम्मान के लिए काम करते हैं, जिसका परिणाम अब दिखने लगा है.”
वक्फ संशोधन बिल को लेकर गांधी मैदान में विरोध-प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राजद के लोगों के द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम में मुस्लिम समुदाय के ऐसे लोग हैं, जिनको कभी कुछ नहीं मिलता था, लेकिन गरीब उत्थान के नाम पर Prime Minister हर एक व्यक्ति का सहयोग कर रहे हैं. उनके विकास के लिए उनकी आने वाली पीढ़ी के लिए उत्थान के लिए काम कर रहे हैं. मुस्लिम समुदाय में इंसानियत होगी तो Prime Minister के प्रति आभार व्यक्त करके राष्ट्र की मजबूती के लिए काम करेंगे.
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में लॉ की छात्रा से दुष्कर्म की घटना पर उपChief Minister विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “पश्चिम बंगाल की Chief Minister ममता बनर्जी बंगाल को बर्बाद कर रही हैं. पूरे देश में बंगाल के प्रति सम्मान खत्म हो रहा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बिहार को लालू प्रसाद यादव ने अपमानित किया है, ममता बनर्जी उससे भी आगे निकल चुकी हैं. ऐसे लोग सत्ता संभालने के लायक नहीं हैं और उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि वे बंगाल पर प्रभावी ढंग से शासन करने में असमर्थ हैं.”
–
एएसएच/एकेजे