विजय कुमार मल्होत्रा मेरे राजनीतिक गुरु, उनका जाना एक युग का अंत : वीरेंद्र सचदेवा

New Delhi, 3 अक्टूबर . दिल्ली में भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर विजय कुमार मल्होत्रा का 30 सितंबर को 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. इसे लेकर Friday को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविक सेंटर में प्रार्थना सभा आयोजित की गई, जहां दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने समेत तमाम नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सचदेवा ने विजय कुमार मल्होत्रा को अपना Political गुरु बताया और उनके जनसंघ, जनता पार्टी और भाजपा के लिए किए योगदानों की सराहना की.

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पत्रकारों से बात करते हुए मल्होत्रा को Political गुरु बताते हुए कहा, “हमारे सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक विजय कुमार मल्होत्रा रहे हैं. एक स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक होने के नाते और एक राजनेता के रूप में उन्होंने बहुत कीर्ति स्थापित की है. उन्होंने जनसंघ से लेकर भाजपा तक सेवा की है और बहुत ही अनुशासित जीवन जिया है.”

सचदेवा ने मल्होत्रा के जाने को दिल्ली प्रदेश के लिए बड़ी क्षति बताया और कहा, “वे दिल्ली जनसंघ, जनता पार्टी व भाजपा के पहले अध्यक्ष रहे. उनके जाने से एक युग का अंत हुआ है.”

पूर्व Union Minister विजय गोयल ने व्यक्तिगत यादें साझा करते हुए कहा, “विजय कुमार मल्होत्रा से मेरा तब का संबंध है जब मैं यूनिवर्सिटी में प्रेसिडेंट का इलेक्शन लड़ा था. वे दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष थे. भारतीय जनसंघ और फिर भाजपा को खड़ा करने में उनका बहुत बड़ा योगदान था. मेरी बहुत खट्टी-मीठी यादें हैं. इमरजेंसी में जेल में उनका पत्र मिला था. वे मेरे पिता चरतीलाल गोयल के साथी थे. उनका स्वभाव बहुत नम्र था. वे विरोधी और समर्थक सबसे मिलते थे.”

गोयल ने मल्होत्रा के प्रोफेसर होने, खेलों से लगाव और आम कार्यकर्ताओं के प्रति स्नेह की सराहना की और कहा, “वे जिस तरह के नेता थे, वैसे नेता भी मिलने मुश्किल हैं.”

बता दें कि विजय कुमार मल्होत्रा का एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान सुबह करीब 6 बजे निधन हो गया. मल्होत्रा जनसंघ से लेकर भाजपा तक की यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले संघ के स्वयंसेवक थे. पांच बार सांसद और दो बार विधायक रह चुके मल्होत्रा ने 1999 में पूर्व Prime Minister मनमोहन सिंह को दक्षिण दिल्ली से हराया था.

एससीएच/डीएससी