Saturday , 23 September 2023

विजय देवरकोंडा ने आधी रात को सामंथा को किया वीडियो कॉल, इंटरनेट पर क्लिप वायरल

मुंबई, 28 अगस्त . एक्टर विजय देवरकोंडा ने आधी रात को एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु को कॉल करके एक ‘नॉक नॉक जोक’ सुनाया. इस जोक ने कई लोगों को गुदगुदाया.

फिल्म की रिलीज से पहले, विजय ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह आधी रात में सामंथा के साथ वीडियो चैट करते नजर आ रहे हैं और फिर उसे एक ‘नॉक नॉक’ जोक सुनाते हैं.

क्लिप की शुरुआत विजय द्वारा सामंथा को वीडियो कॉल करके यह बताने से होती है कि वह उसे याद कर रहे हैं और उनके साथ एक ‘नॉक नॉक जोक’ शेयर करना चाहते हैं.

सामंथा, विजय को याद दिलाती हैं कि लॉस एंजिल्स में रात के 1.30 बजे हैं और वह अपने कमरे में लॉक हैं, लेकिन फिर वह उन्हें जोक शेयर करने की इजाजत दे देती हैं.

एक्टर जोक सुनाते हुए कहते है-

विजय : “नॉक-नॉक”

जिस पर सामंथा जवाब देती है : ‘वहां कौन है.’

विजय कहते हैं : “ना.”

फिर एक्ट्रेस सवाल करती हैं : “ना कौन?”

इसके बाद अभिनेता फिल्म का एक गाना गाते हैं.

विजय ने वीडियो शेयर हुए कैप्शन में लिखा, ”वहां कौन है? हैशटैग ‘कुशी’ 1 सितंबर से”

शिव निर्वाण द्वारा निर्देशित ‘कुशी’ में सचिन खेडेकर, राहुल रामकृष्ण, मुरली शर्मा और वेनेला किशोर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.

फिल्म 1 सितंबर, 2023 को तेलुगु, तमिल और हिंदी में रिलीज होने के लिए तैयार है.

पीके

Check Also

श्रीलंका ने परमाणु हथियारों के खिलाफ संधि पर हस्ताक्षर कर भारत, पाकिस्तान दिया कड़ा संदेश : अधिकारी

कोलंबो, 21 सितंबर . श्रीलंका ने परमाणु हथियारों के निषेध पर संधि (टीपीएनडब्ल्यू) में शामिल …