महाकुंभ पर बोले विजय देवरकोंडा- ‘अपनी जड़ों को सम्मान देने की यात्रा’

चेन्नई, 17 फरवरी . अभिनेता विजय देवरकोंडा हाल ही में अपने परिवार के साथ प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ पहुंचे, जहां उन्होंने संगम में डुबकी लगाई. विजय ने महाकुंभ को अपनी जड़ों को सम्मान देने की यात्रा बताया.

महाकुंभ की यात्रा की तस्वीरें शेयर कर विजय देवरकोंडा ने इंस्टाग्राम टाइमलाइन पर हर एक तस्वीर के साथ खास लाइन लिखी. “2025 कुंभ मेला – जुड़ने और अपनी उत्पत्ति और जड़ों को सम्मान देने की यात्रा है. यह अपनों के साथ यादें बनाने की यात्रा है. अपनी प्यारी मम्मी के साथ प्रार्थना करना और इस लवली ग्रुप के साथ काशी की यात्रा.”

विजय देवरकोंडा के लेटेस्ट पोस्ट को अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने भी लाइक किया.

विजय देवरकोंडा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही निर्देशक गौतम तिन्नानुरी की धमाकेदार मनोरंजक फिल्म ‘किंगडम’ में नजर आएंगे. फिल्म का टाइटल टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है.

‘किंगडम’ में विजय देवरकोंडा मुख्य भूमिका में हैं. इसका टीजर तीन भाषाओं में जारी किया गया. साथ ही, निर्माताओं ने यह भी घोषणा की कि फिल्म इस साल 30 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

अभिनेता विजय देवरकोंडा ने अपने सोशल मीडिया पेज पर टीजर का लिंक शेयर करते हुए लिखा, “यह ‘किंगडम’ है. सवाल. गलतियां. खून-खराबा. नियति. ‘किंगडम’ 30 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

‘किंगडम’ का अस्थाई टाइटल ‘वीडी12’ था.

फिल्म की कहानी एक वर्ग के संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी. विजय देवरकोंडा ने अपने किरदार के लिए सिक्स-पैक और एक बहुत ही दमदार लुक अपनाया है, जिसमें छोटे बाल के साथ दाढ़ी भी है. टीजर में अभिनेता जेल में नजर आए.

फिल्म के निर्देशन के साथ कहानी भी गौतम तिन्नानुरी ने लिखी है. वहीं, फिल्म का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है और संपादन नवीन नूली ने किया है.

इसका निर्माण नागा वामसी एस. और साई सौजन्या ने सितारा एंटरटेनमेंट और फॉर्च्यून 4 सिनेमा के बैनर तले किया है. फिल्म को श्रीकारा स्टूडियो ने प्रस्तुत किया है.

इस फिल्म के लिए कॉस्ट्यूम की जिम्मेदारी कॉस्ट्यूम डिजाइनर नीरजा कोना संभाल रही हैं और गानों को विजय बिन्नी कोरियोग्राफ कर रहे हैं.

एक्शन सीक्वेंस से भरपूर इस फिल्म में तीन स्टंट कोरियोग्राफर – यानिक बेन, चेतन डिसूजा, रियल सतीश हैं.

फिल्म 30 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

एमटी/एबीएम