आयोग में बने सभी सदस्य योग्य, सारी अहर्ताओं को पूरा करते हैं : विजय चौधरी

पटना, 21 जून . बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद ने सरकार की ओर से बनाए गए आयोगों में परिवारवाद का आरोप लगाया है. मंत्री विजय चौधरी ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए स्पष्ट रूप से कहा कि जितने भी आयोग बने हैं और उनमें जो अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्य बने हैं, वे सभी योग्य हैं. आयोगों के पदाधिकारियों के लिए जो अहर्ताएं रखी गई हैं, उन्हें वे पूरा भी करते हैं.

पटना में Saturday को एक प्रेस वार्ता में मंत्री विजय चौधरी ने सरकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बढ़ाए जाने पर Chief Minister नीतीश कुमार को बधाई देते हुए कहा कि इस फैसले से प्रदेश की लाखों महिलाएं, वृद्धजन और दिव्यांग सरकार को आशीर्वाद दे रहे होंगे. इसकी मांग काफी दिनों से लाभान्वितों कर रहे थे. Chief Minister पिछले दिनों प्रदेश की यात्रा पर गए थे और कई घोषणाएं की थीं, जिन्हें पूरा किया जा रहा है. सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बढ़ाने का निर्णय भी इसी कड़ी का हिस्सा है.

उन्होंने कहा कि लाखों वृद्धजन आज सरकार को आशीर्वाद दे रहे होंगे, इसका सुखद परिणाम भी आने वाले दिनों में दिखेगा. उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि यह फैसला भी वे कह सकते हैं कि हमारे ही कारण हुआ है. पहले भी शिक्षक नियुक्ति को लेकर वे ऐसा लोग बोलते रहे हैं. विपक्ष बदहवास है और आगे अभी और होगा. आने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए के Chief Minister चेहरे को लेकर मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहले ही कह चुके हैं कि आने वाला चुनाव Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा.

उन्होंने लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान के एक बयान को भी याद दिलाया कि उन्होंने भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कही है.

एमएनपी/एएस