भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई में अहम भागीदारी निभा रहा विजिलेंस विभाग : सीएम धामी

देहरादून, 28 अक्टूबर . उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को राजधानी देहरादून में विजिलेंस विभाग के जन जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने विजिलेंस विभाग की तारीफ की. कहा कि विभाग प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने में अहम भागीदारी निभा रहा है.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जन जागरूकता अभियान के तहत हमारा उद्देश्य है कि राज्य में एक ऐसी व्यवस्था को बनाया जाए, जिसमें भ्रष्टाचार की कोई जगह न हो और ये विभाग हर एक जगह पारदर्शिता को स्थापित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि ट्रैप के 66 केसों में 75 से अधिक लोगों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया है. हम इसको और भी प्रभावी बनाएंगे. राज्य के अंदर भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति के आधार पर पूरी पारदर्शिता के साथ काम किया जा रहा है. शासन की तरफ से विभाग को हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया गया है.

इससे पहले सीएम धामी ने 26 अक्टूबर को सचिवालय में न्याय विभाग की समीक्षा बैठक की थी. इस दौरान उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय में राज्य के मामलों में ठोस पैरवी की आवश्यकता पर जोर दिया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड एक युवा राज्य है और इसके समग्र विकास के लिए हमें नई कार्य संस्कृति के साथ आगे बढ़ना होगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि न्यायालयों से संबंधित मामलों में कार्यवाही में तेजी लाने के लिए डिजिटल माध्यमों का अधिकतम उपयोग किया जाए. यह सुनिश्चित किया जाए कि राज्य से जुड़े विभिन्न विषयों पर पैरवी मजबूती के साथ हो. राज्य की विकास यात्रा में सबको सहयात्री बनकर कार्य करना है. सभी को अपने कार्यों और दायित्वों का पूरे मनोयोग से निर्वहन करना जरूरी है. कार्य संस्कृति में नवाचार जरूरी है, परंपरा से हटकर हमें अभिनव प्रयोगों पर अधिक ध्यान केंद्रित करना चाहिए.

एफएम/केआर