मुंबई, 28 अगस्त . बॉलीवुड एक्शन स्टार विद्युत जामवाल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने दिखाया कि गर्दन की फिटनेस को कैसे बरकरार रखते हैं.
एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की, जिसमें ‘आईबी71’ स्टार अपने माथे पर 30 किलो की केटलबेल और डंबल को बैलेंस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
यही नहीं, वह जिम मैट पर लेटे हुए 82 किलो वजन वाले व्यक्ति को भी आसानी से बैलेंस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
यह पहली बार नहीं है जब विद्युत ने अपने फिटनेस ट्रिक्स से फैन्स को हैरान किया है. इससे पहले, उन्हें बैलेंस कंट्रोल के लिए चार मंजिला इमारत की छत पर दौड़ते देखा गया था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, विद्युत, जिन्होंने ‘आईबी 71’ से निर्माता के रूप में अपनी शुरुआत की, वर्तमान में ‘क्रैक-जीतेगा तो जिएगा’ की शूटिंग में बिजी हैं, जिसमें अर्जुन रामपाल भी हैं.
‘क्रैक- जीतेगा तो जिएगा’ एक एक्सट्रीम स्पोर्ट्स फिल्म है. आदित्य दत्त द्वारा निर्देशित फिल्म दो भाइयों पर आधारित है, जो जीतने के लिए खेलों के साथ साहसी स्टंट करने के लिए तैयार हैं. इसे सरीम मोमिन और रेहान खान ने लिखा है.
–
पीके