गाजियाबाद में थूक लगाकर मजाक करते हुए वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार

गाजियाबाद, 19 मई . गाजियाबाद के वेव सिटी इलाके में एक बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सैलून में काम कर रहे कर्मी ने ग्राहक के साथ मसाज के दौरान अमानवीय हरकत की.

आरोपी युवक की पहचान अरशद के रूप में हुई है, जो ड्रीम होम्स स्थित ‘लेवल अप सैलून’ में कार्यरत था. पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

घटना का खुलासा तब हुआ, जब एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा, जिसमें अरशद को शेविंग के बाद ग्राहक के चेहरे पर मसाज करते हुए देखा गया. हैरान करने वाली बात यह है कि अरशद ने मसाज के दौरान हाथ में क्रीम के साथ थूक मिलाया और फिर ग्राहक के चेहरे पर मल दिया.

यह पूरी घटना सैलून में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. वीडियो वायरल होने के बाद आम जनता में आक्रोश फैल गया. सोशल मीडिया पर लोगों ने घटना की कड़ी निंदा की और सख्त कार्रवाई की मांग की.

इस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी अरशद के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है. गाजियाबाद पुलिस के अनुसार, अरशद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस तरह की हरकत पहले भी की गई थी या यह पहली बार सामने आया है. स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रशासन से ऐसे सैलूनों की जांच की मांग की है ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके. वहीं, सैलून के मालिक से भी पुलिस पूछताछ कर रही है कि क्या उसे अपने कर्मचारी के इस व्यवहार की जानकारी थी.

पीकेटी/डीएससी