नए साल की पार्टी के बाद मारपीट, एक्सीडेंट के वीडियो वायरल, नशे में धुत लोगों को पुलिस ने घर तक पहुंचाया

नोएडा, 2 जनवरी . साल के अंतिम दिन नए साल के जश्न में चप्पे-चप्पे पर पुलिस मौजूद रही. हजारों वाहनों के चालान काटे गए सैकड़ों लोगों को खुले में शराब पीने के चलते नोटिस दिया गया. वहीं कई मारपीट और एक्सीडेंट के वीडियो भी सामने आए. इस दौरान नशे में धुत कई लोगों को पुलिस टीम ने घर तक भी पहुंचाया.

मिली जानकारी के मुताबिक नए साल के जश्न के दौरान मारपीट की कई घटनाएं सामने आई. मंगलवार देर रात गार्डेन गैलेरिया परिसर के अंदर ही दो पक्ष किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए. इसके अलावा सेक्टर-18 में पार्टी कर लौट रहे कार सवार ने छोटा हाथी को टक्कर मार दी. गनीमत रही कि हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गार्डेन गैलेरिया मॉल के टॉय बॉय बार के बाहर दो पक्षों में मारपीट हो गई. पार्टी में शामिल होने आई एक युवती से बदसलूकी के बाद दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए. इसका 28 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें युवाओं की भीड़ दिख रही है. इसमें एक युवक को गोद में उठाकर हटाया जा रहा है. वहां चारों तरफ से आवाजें आ रही है. वीडियो को कई लोगों ने साझा किया है. पुलिस अधिकारियों को टैग कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग यूजर ने की है. वहीं सेक्टर-39 थाना प्रभारी का मामले को लेकर कहना है कि अभी तक किसी ने शिकायत नहीं दी है. शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसके अलावा पार्टी कर जा रहे कार सवार ने सेक्टर-18 में पीछे से एक वाहन में टक्कर मार दी. इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. इसका भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 14 सेकंड के इस वीडियो में क्षतिग्रस्त कार व आसपास जाम की स्थिति दिखाई दे रही है. सेक्टर-18 व गार्डेन गैलेरिया के पास पार्टी के बाद अधिक नशे में होने के कारण कई लोग अपने घर नहीं जा पा रहे थे. ऐसे में पुलिस ने कई लोगों को घर तक भिजवाया.

पीकेटी/एएस