उदयपुर (Udaipur) . उदयपुर (Udaipur) में एक शातिर चोर ने दो ज्वैलर्स की दुकानों को अपना निशाना बनाया है. शातिर ने मात्र आधे घंटे में सवा चार तोला लूट लिया. जानकारी के मुताबिक, बाइकसवार दो युवक जेवर खरीदने के बहाने से आए और दुकान मालिक का ध्यान भटकाकर जेवर चोरी कर ले गए. घटना के बाद दोनों दुकानदार संबंधित थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई.
जय महादेव ज्वैलर्स के मालिक केसू लाल लोहार ने बताया कि सुबह करीब 10.45 बजे बाइक पर दो युवक आए और उन्होंने दुकान के थोड़ा आगे बाइक खड़ी की और एक युवक दुकान पर आया. उसने बच्चों के कान की बाली मांगी. इसके बाद उन्होंने काउंटर पर रखकर उसे बाली दिखाई तो शातिर ने कहा कि पत्नी को बुलाकर लाता हूं. यह कहते हुए वह वहां से निकल गया. काफी देर तक नहीं आया तो शक होने पर ज्वैलरी जांची. इसमें बाली नहीं मिली. फिर पड़ोसियों को सूचना दी और पुलिस (Police) को मौके पर बुलाया.
वहीं, वितराग ज्वैलर्स के मालिक शरद लोढ़ा ने बताया कि वे सुबह दुकान पर बैठे थे. इस दौरान एक युवक आया और उसने बच्चों की बाली मांगी. बाली पसंद आने पर दुकानदार ने उसे 1100 रुपए रेट बताया. इस पर उसने 1500 रुपए दिए. फिर मंगलसूत्र के पैंडल दिखाने को कहा तो दुकानदार ने उसे पैंडल भी दिखाए. 400 रुपए खुल्ले दे रहा था कि उसने कहा कि पत्नी को बुलाकर लाता हूं. वहां से गया और काफी देर तक नहीं आया.
इसके बाद दुकानदार ने बाहर देखा, लेकिन नजर नहीं आया. इसके बाद उसने ज्वैलरी देखी तो ढाई तोले के पैंडल नहीं मिले. बड़गांव स्थित दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज निकाले और लोसिंग दुकानदार को दिखाए गए तो युवक की पहचान हुई. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.