चेन्नई, 25 अगस्त . 9 सितंबर को होने वाले उपPresident चुनाव के साथ ही तमिलनाडु में Political गतिविधियां तेज हो गई हैं. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और विपक्षी ‘इंडिया’ ब्लॉक दोनों ने अपने अभियान तेज कर दिए हैं.
एनडीए के उम्मीदवार सीपी. राधाकृष्णन Tuesday को चेन्नई पहुंचेंगे, जबकि ‘इंडिया’ ब्लॉक के उम्मीदवार न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) सुदर्शन रेड्डी Sunday को समर्थन जुटाने के लिए शहर आए.
भाजपा सूत्रों के अनुसार, राधाकृष्णन अपनी यात्रा के दौरान एनडीए के घटक दलों के नेताओं के साथ कई बैठकें करेंगे.
पार्टी का समर्थन हासिल करने के लिए उनके 26 या 27 अगस्त को अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के महासचिव एडप्पादी के. पलानीस्वामी से मिलने की उम्मीद है.
राधाकृष्णन तमिल मनीला कांग्रेस (टीएमसी) के अध्यक्ष जी.के. वासन और गठबंधन के अन्य नेताओं से भी मिलेंगे.
अपने प्रवास के दौरान, उनके भाजपा के प्रदेश मुख्यालय कमलालायम जाने और वरिष्ठ पदाधिकारियों से बातचीत करने की संभावना है. पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने संकेत दिया है कि प्रचार अभियान उनकी उम्मीदवारी के लिए एनडीए के सामूहिक समर्थन को मजबूत करने पर केंद्रित होगा.
इस बीच, ‘इंडिया’ ब्लॉक द्वारा मैदान में उतारे गए सुदर्शन रेड्डी ने Sunday को चेन्नई में तमिलनाडु चुनाव प्रचार शुरू किया. Supreme court के पूर्व न्यायाधीश ने Chief Minister एम.के. स्टालिन और वरिष्ठ डीएमके नेताओं से भी मुलाकात की, जहां ‘इंडिया’ ब्लॉक के सांसद भी मौजूद थे.
मुलाकात के दौरान, रेड्डी ने संविधान की रक्षा में दशकों की अपनी कानूनी सेवा के बारे में बताया और निर्वाचित होने पर इसके मूल्यों को बनाए रखने का संकल्प लिया.
उन्होंने संघवाद और सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने में तमिलनाडु के नेतृत्व की प्रशंसा की, साथ ही राज्यों के अधिकारों को कमजोर करने के प्रयासों के प्रति चेतावनी भी दी.
उपPresident चुनाव से पहले तमिलनाडु के महत्व को ये दोनों चुनावी कदम उजागर करते हैं.
जहां एनडीए अन्नाद्रमुक और अन्य क्षेत्रीय दलों के साथ अपने गठबंधन पर निर्भर है, वहीं ‘इंडिया’ ब्लॉक रेड्डी को ‘Political उथल-पुथल के समय संवैधानिक मूल्यों की रक्षा’ के लिए प्रतिबद्ध उम्मीदवार के रूप में पेश कर रहा है.
बता दें कि जैसे-जैसे 9 सितंबर का चुनाव नजदीक आ रहा है, दोनों उम्मीदवारों की यात्राएं मुकाबले को दिलचस्प बना दी हैं. वहीं, इसमें तमिलनाडु राष्ट्रीय चुनाव प्रचार अभियान में एक महत्वपूर्ण पड़ाव के रूप में उभर रहा है.
–
एससीएच/एएस