New Delhi, 9 सितंबर . उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर कांग्रेस सांसद विरियाटो फर्नांडीस ने प्रतिक्रिया जाहिर की. उन्होंने कहा कि यह चुनाव विपक्ष के लिए संख्या बल के आधार पर जीतने का सवाल नहीं है. लेकिन, न्यायमूर्ति सुदर्शन रेड्डी जैसे प्रख्यात न्यायविद और प्रतिष्ठित व्यक्तित्व को मैदान में उतारकर हम पहले ही यह लड़ाई जीत चुके हैं.
कांग्रेस सांसद विरियाटो फर्नांडीस ने से बातचीत में कहा कि हमने सही मायनों में यह लड़ाई जीत ली है, क्योंकि न्यायमूर्ति सुदर्शन रेड्डी भारत के संविधान में निहित सिद्धांतों के प्रतीक हैं.
फर्नांडीस ने कहा कि जिस दिन विपक्ष ने संयुक्त उम्मीदवार की घोषणा की, हमने पूरे देश में एक कड़ा संदेश भेज दिया कि हम किस बात के लिए खड़े हैं. हम संविधान के रक्षक हैं. हम देश के रक्षक हैं. हम विभाजनकारी राजनीति की इजाजत नहीं देंगे. हम किसी सांप्रदायिक राजनीति को जस्टिस रेड्डी पर हावी नहीं होने देंगे.
उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन ने एक बेहतरीन उम्मीदवार उतारा है और पूरी तरह से एकजुट होकर, फ्री एंड फेयर तरीके से हम यह चुनाव लड़ रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि गठबंधन में कोई खामी है. बिहार चुनाव में भी सभी दल एक साथ एक मंच पर थे, मैंने खुद वहां देखा है.
उन्होंने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि पिछले एक वर्ष से कांग्रेस नेता राहुल गांधी हर मुद्दे पर अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं. चाहे बिहार में पेपर लीक का मामला हो या फिर भर्ती प्रक्रिया में धांधली, हर बार आवाज उठाने की कोशिश की जाती है. राहुल गांधी लगातार जनता की आवाज उठा रहे हैं. राहुल गांधी ने तथ्यों के साथ वोट चोरी जैसे मामलों को उजागर किया है. मुझे लगता है इसी वजह से भाजपा को मिर्ची लग रही है.
इसके अलावा, उन्होंने कहा कि जम्मू के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में इंडियन यूथ कांग्रेस की तरफ से मैं बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पहुंचा हूं. हम पीड़ितों को राहत पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं. मैं केंद्र सरकार से भी कहना चाहता हूं कि हिमाचल हो, पंजाब या जम्मू-कश्मीर सभी को मदद की जरूरत है, पीएम को यह नहीं देखना चाहिए कि इन प्रदेशों में किस पार्टी की सरकार है. यह सभी भारतीय हैं और इन सबके Prime Minister Narendra Modi हैं. अगर लोगों के टैक्स का पैसा उन्हें राहत नहीं दे सकता, तो मुझे लगता है कि इससे बड़ा फ्रॉड कुछ और नहीं हो सकता.
–
एएसएच/जीकेटी