![]()
New Delhi, 9 सितंबर . एनडीए उम्मीदवार और Maharashtra के Governor सीपी राधाकृष्णन ने Tuesday को उपPresident चुनाव की वोटिंग से पहले लोधी कॉलोनी स्थित श्री राम मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने जीत का दावा करते हुए कहा कि हम सब एकजुट हैं.
एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने उपPresident चुनाव पर कहा, “यह भारतीय राष्ट्रवाद की बड़ी जीत होने वाली है. हम सब एक हैं और एक रहेंगे. हम चाहते हैं कि ‘विकसित भारत’ बने. यह जीत उस दिशा में ले जाएगी.”
Union Minister प्रह्लाद जोशी ने कहा, “राधाकृष्णन की जीत निश्चित है और इस चुनाव में कांग्रेस और उनके सहयोगियों को हार का सामना करना पड़ेगा.”
BJP MP पीपी चौधरी ने कहा, “‘इंडिया गठबंधन’ के भीतर कुछ समूह चाहते हैं कि सीपी राधाकृष्णन उपPresident पद के लिए निर्वाचित हों और हमें वर्तमान से अधिक वोट मिलेंगे.”
उपPresident चुनाव पर BJP MP काली चरण सिंह ने कहा, “एनडीए उम्मीदवार की जीत तय है और मुझे पूरी उम्मीद है कि वे बड़े अंतर से जीत दर्ज करेंगे.”
BJP MP कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी ने राधाकृष्णन को राष्ट्रवादी विकल्प बताते हुए समर्थन की अपील की. उन्होंने कहा, “क्या आप उन लोगों के लिए वोट देना चाहते हैं, जो अंतरराष्ट्रीय ताकतों का समर्थन करते हैं या फिर राष्ट्रवादी ताकतों का?”
भाजपा के राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया ने कहा, “सीपी राधाकृष्णन की जीत भारतीय एकता और राष्ट्रवाद की प्रतीक होगी. पीएम मोदी जो भी निर्णय करते हैं, वो विश्वव्यापी होता है.”
BJP MP प्रदीप पुरोहित ने राधाकृष्णन की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा, “हमें 100 फीसदी उम्मीद है कि एनडीए के उपPresident उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की जीत होगी. हमारे पास बहुमत है और मुझे लगता है कि हमारे प्रत्याशी को उम्मीद से ज्यादा वोट मिलेंगे.”
जदयू सांसद रामप्रीत मंडल ने कहा, “हमारे उम्मीदवार भारी बहुमत से जीतेंगे. हमारी जीत निश्चित है.”
BJP MP अनिल बोंदे ने कहा, “सीपी राधाकृष्णन एक उत्कृष्ट उम्मीदवार हैं और वे भारी बहुमत से जीतेंगे. ‘इंडिया गठबंधन’ के सदस्य भी अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर एनडीए उम्मीदवार को वोट देंगे.”
भाजपा के राज्यसभा सांसद सुजीत कुमार ने कहा, “आज का दिन देश के Political इतिहास में बहुत महत्वपूर्ण है. मुझे उम्मीद है कि इस चुनाव में सीपी राधाकृष्णन की जीत होगी. वे पिछले कई सालों से जनहित में काम कर रहे हैं और वर्तमान में Governor की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. उन्होंने कई पदों पर रहते हुए देश और समाज के लिए काम किया है. मुझे गर्व है कि सीपी राधाकृष्णन जैसे नेता देश को उपPresident के रूप में मिलने जा रहे हैं.”
उपPresident चुनाव पर जदयू सांसद दिलेश्वर कामत ने कहा, “यह सर्वविदित है कि एनडीए के पास बहुमत है और इसमें कोई संदेह नहीं है कि उपPresident चुनाव में सीपी राधाकृष्णन की जीत होगी.”
BJP MP बलभद्र माझी ने कहा, “हमें उम्मीद है कि एनडीए के उपPresident पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के अनुभव को देखते हुए ‘इंडी गठबंधन’ के सदस्य भी उन्हें वोट देंगे.”
BJP MP नाबा चरण माझी ने कहा कि उपPresident चुनाव को लेकर दो दिवसीय कार्यशाला का भी आयोजन किया गया और इस बारे में हमें ट्रेनिंग भी दी गई, ताकि एक भी वोट खारिज न हो.
उपPresident चुनाव पर BJP MP बिभु प्रसाद तराई ने कहा, “हमारे उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन निश्चित रूप से जीतेंगे.”
BJP MP सौमित्र खान ने एनडीए उम्मीदवार की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा, “हमें 100 प्रतिशत विश्वास है कि हमारे उम्मीदवार की जीत होगी.”
उपPresident चुनाव पर BJP MP जगन्नाथ Government ने कहा, “हमें विश्वास है कि हम अधिक मतों से जीतेंगे.”
–
एफएम/एबीएम