New Delhi, 8 अक्टूबर . India के उपPresident सीपी राधाकृष्णन ने Wednesday को संविधान सदन में India रत्न लोक नायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
उपPresident ने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “India रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि पर, मैं उस दूरदर्शी व्यक्ति को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने अपना जीवन लोकतंत्र और न्याय के लिए समर्पित कर दिया. लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने India के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और बाद में सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी और जन सशक्तिकरण के प्रबल समर्थक के रूप में उभरे.”
उन्होंने आगे लिखा, “आपातकाल के दौरान, उन्होंने सत्तावाद के विरुद्ध एक ऐतिहासिक जन आंदोलन का नेतृत्व किया और ‘संपूर्ण क्रांति’ का आह्वान किया, जिसने लाखों लोगों को लोकतंत्र, नागरिक स्वतंत्रता और संवैधानिक मूल्यों को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया. मुझे उन्नीस वर्ष की आयु में उनके संपूर्ण क्रांति के आह्वान में शामिल होने और पूरे जोश के साथ इसमें भाग लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. उनके आदर्श हमें सत्य और स्वतंत्रता को बनाए रखने के लिए प्रेरित करते रहते हैं. उनके विचार हमारे राष्ट्र का मार्गदर्शन करते रहें.”
वहीं, दूसरी तरफ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में Wednesday को विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने उपPresident से संसद भवन में मुलाकात की. यह मुलाकात शिष्टाचार भेंट के रूप में हुई. हालांकि यह एक औपचारिक भेंट थी, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें राज्य के विकास, प्रशासन और अन्य समसामयिक विषयों पर सामान्य चर्चा हो सकती है.
जानकारी के अनुसार यह भेंट सौहार्द्रपूर्ण माहौल में हुई, जहां देश की विदेश नीति, वैश्विक कूटनीति और India के अंतरराष्ट्रीय संबंधों को लेकर आपसी विचार-विमर्श किया गया.
डॉ. जयशंकर, जो India के प्रमुख कूटनीतिज्ञों में गिने जाते हैं, अक्सर विदेशों में India की छवि और हितों की मजबूती से रक्षा करते हैं. उपPresident से उनकी यह मुलाकात भी देश के हितों और भविष्य की कूटनीतिक रणनीतियों पर चर्चा की दृष्टि से अहम मानी जा रही है.
–
वीकेयू/