![]()
New Delhi, 24 अक्टूबर . केंद्रीय रेल, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी, तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने Friday को संसद भवन में India के उपPresident सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की.
बैठक के दौरान, उपPresident को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालयों की प्रमुख पहलों, उपलब्धियों और भविष्य की रूपरेखा से अवगत कराया गया, जिसका उद्देश्य India के डिजिटल परिवर्तन को गति देना तथा देश के सूचना एवं संचार पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करना है.
उपPresident ने डिजिटल रूप से सशक्त, नवाचार-संचालित और सूचना-जागरूक समाज के निर्माण में उनके परिवर्तनकारी योगदान के लिए दोनों मंत्रालयों की सराहना की. उन्होंने टियर-2 और टियर-3 शहरों को उभरते सॉफ्टवेयर और नवाचार केंद्रों के रूप में विकसित करने पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने social media के जिम्मेदाराना उपयोग और डिजिटल सामग्री निर्माण में नवाचार को बढ़ावा देने के महत्व पर भी जोर दिया.
वहीं, दिल्ली विधानसभा के स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने भी उपPresident एन्क्लेव में उपPresident सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की.
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के चेयरपर्सन जस्टिस वी. रामसुब्रमण्यन ने एनएचआरसी के महासचिव भरत लाल के साथ उपPresident एन्क्लेव में उपPresident सीपी राधाकृष्णन से भेंट की.
–
डीकेपी/