उपराष्ट्रपति ने श्रीकाकुलम भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत पर दुख जताया, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

New Delhi, 1 नवंबर . उपPresident सीपी राधाकृष्णन ने आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में हुई दुखद भगदड़ पर दुख जताया है.

उन्होंने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में हुई दुखद भगदड़ से अत्यंत दुःखी हूं. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.

इससे पहले President द्रौपदी मुर्मू ने भी आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम की इस घटना पर दुख जताया. उन्होंने एक्स पर लिखा कि श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में हुई दुखद घटना में लोगों की जान जाने की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.

वहीं, Prime Minister Narendra Modi ने आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़ के दौरान 9 श्रद्धालुओं की मौत पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति भी संवेदना जताई. पीएमओ ने बताया कि Prime Minister ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है.

Prime Minister Narendra Modi ने अपने संदेश में कहा कि आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में हुई भगदड़ से अत्यंत दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों. Prime Minister राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे.

बता दें कि श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़ मच गई, जिसमें 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई घायल हो गए. यह घटना उस समय हुई जब एकादशी के अवसर पर मंदिर में भारी भीड़ जमा हुई थी. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण अचानक भगदड़ मच गई. घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया. Police मौके पर पहुंची.

एमएस/डीकेपी