सऊदी अरब बस दुर्घटना में भारतीयों की मौत पर उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने जताया शोक

New Delhi, 17 नवंबर . उपPresident सीपी राधाकृष्णन ने सऊदी अरब में हुए भीषण बस हादसे में जान गंवाने वालों लोगों के प्रति दुख जताया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

उपPresident सीपी राधाकृष्णन के कार्यालय ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”सऊदी अरब के मदीना के पास भारतीय नागरिकों से जुड़ी एक दुखद सड़क दुर्घटना से अत्यंत दुखी हूं. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.”

वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी सऊदी अरब में हुए सड़क हादसे पर दुख जताया. उन्होंने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”सऊदी अरब के मदीना के पास हुई हृदय विदारक त्रासदी से बहुत दुखी हूं, जिसमें कई भारतीय नागरिक मारे गए. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है, और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. केंद्र Government, विदेश मंत्रालय के माध्यम से इस कठिन समय में सहायता और राहत प्रदान करने के लिए राज्य के अधिकारियों और India में पीड़ितों के परिवारों के साथ मिलकर काम करे.”

उन्होंने आगे लिखा, ”मैंने तेलंगाना के Chief Minister से पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं और वह स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं.”

सऊदी अरब में मदीना के पास उमराह यात्रियों से भरी बस एक डीजल टैंकर से टकरा गई, जिसमें कई भारतीयों की मौत हो गई. हालांकि, मौत के आंकड़ों को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन दावा किया जा रहा है कि 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.

उधर, घटना के बाद जेद्दा और रियाद के महावाणिज्य दूतावास और एंबेसी ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. जेद्दा में India के महावाणिज्य दूतावास ने घटना की जानकारी दी और मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.

जेद्दा में भारतीय दूतावास ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “सऊदी अरब के मदीना के निकट भारतीय उमराह यात्रियों के साथ हुई एक दुखद बस दुर्घटना को देखते हुए, जेद्दा स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास में एक 24×7 नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. मदद के लिए संपर्क करने हेतु जानकारी दी गई है: टोल फ्री नंबर 8002440003 है.”

एसके/एएस