कर्नाटक में धर्मांतरण और मंदिरों पर सरकारी नियंत्रण के खिलाफ विहिप की बैठक

बेंगलुरु, 23 नवंबर . कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में शनिवार को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने संतो का साथ एक बैठक की जिसमें राज्य में मंदिरों पर सरकारी नियंत्रण और धर्मांतरण के मुद्दों पर चर्चा की गई.

बैठक में तय हुआ कि सभी संत और पदाधिकारी इन मुद्दों पर राज्यपाल से भी मुलाकात करेंगे.

कर्नाटक भाजपा के प्रवक्ता ने से कहा, “पूरे देश में हर राज्य में पूज्य साधु संतों का समागम हो रहा है. इसी कड़ी में आज हम बेंगलुरु में साधु संतों का एक समागम कर रहे हैं. इसमें विभिन्न संत शामिल हो रहे हैं. इस समागम में चार महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हो रही है. पहला, राज्यभर में हो रहे धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर, जहां हिंदुओं का धर्मांतरण किया जा रहा है. दूसरा, हमारे मंदिरों के प्रशासन का मुद्दा, जहां सरकार मंदिरों का प्रशासन देख रही है. हम चाहते हैं कि इसका नियंत्रण हिंदू समाज के पास हो. तीसरा, समाज में सामर्थ्य बढ़ाने के लिए चर्चा हो रही है, ताकि समाज की शक्ति मजबूत हो सके. चौथा, कर्नाटक में वक्फ और उसके द्वारा हमारे मंदिरों और जमीनों पर कब्जे का मुद्दा है, जिस पर भी गहरी चर्चा हो रही है.”

उन्होंने कहा कि इन सभी चार विषयों पर एक निर्णय लिया जाएगा. निर्णय लेने के बाद, एक प्रतिनिधि मंडल राज्यपाल से मिलकर इन मुद्दों पर बात करेगा और उन्हें स्थिति से अवगत कराएगा.

प्रवक्ता ने बैठक के बारे में कहा, “इसी बीच, बेंगलुरु में एक और मीटिंग हो रही है, जिसमें ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड भी शामिल है. दोनों बैठकें एक ही समय में हो रही हैं, और सोमवार से संसद में भी कार्रवाई शुरू हो रही है.”

पीएसएम/एकेजे