अहमदाबाद विमान हादसे पर हरभजन सिंह, शिखर धवन समेत दिग्गज क्रिकेटर्स ने जताया शोक

Ahmedabad, 12 जून . Ahmedabad से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान Thursday को टेक ऑफ होने के कुछ देर बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे पर हरभजन सिंह समेत कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने अपनी शोक संवदेना व्यक्त की है.

हरभजन ने कहा, “ये बहुत ही दुखद और दिल दहला देने वाली घटना है. इस हादसे ने अंदर से हमें परेशान कर दिया है. जिन्होंने हादसे में अपने परिजनों को खोया है हम उसके साथ खड़े हैं. लेकिन, जिसने भी अपने परिजनों को खोया है उन्हें इस दुख से उबरने में समय लगेगा.”

हार्दिक पांड्या ने एक्स पर लिखा, “Ahmedabad में हुए हादसे के बारे में सुनकर दिल टूट गया. प्रभावित परिवारों के लिए प्रार्थना और शक्ति की कामना करता हूं.”

युवराज सिंह ने एक्स पर लिखा, “Ahmedabad में एयर इंडिया विमान दुर्घटना की दुखद खबर. प्रभावित यात्रियों, चालक दल और परिवारों के प्रति संवेदना और प्रार्थना. ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करे.”

यूसुफ पठान ने एक्स पर लिखा, “Ahmedabad एयरपोर्ट के पास एयर इंडिया Ahmedabad-लंदन फ्लाइट की घटना सुनकर बहुत स्तब्ध हूं. सभी यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं.”

इरफान पठान ने एक्स पर लिखा, “आज Ahmedabad में एयर इंडिया विमान दुर्घटना से बहुत दुःखी हूं. यात्रियों, चालक दल और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं.”

श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने एक्स पर लिखा, “Ahmedabad से लंदन जा रहे एयर इंडिया के विमान की दुखद दुर्घटना से प्रभावित सभी लोगों के लिए प्रार्थना. सभी को राहत मिले.”

शिखर धवन ने एक्स पर लिखा, “मेघानी के निकट हुई दुर्घटना से प्रभावित प्रत्येक व्यक्ति के प्रति संवेदना. उनके प्रियजनों के लिए दुख को सहने की ताकत मिले, इसकी प्रार्थना करता हूं.”

सुरेश रैना ने एक्स पर लिखा, “Ahmedabad में एयर इंडिया के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सुनकर पूरी तरह स्तब्ध हूं.

दुर्घटना में मारे गए सभी लोगों के लिए मेरी हार्दिक प्रार्थनाएं, प्रभावित परिवारों को दुख सहने की ताकत मिले ऐसी प्रार्थना है. हम सभी एक साथ मिलकर शोक मना रहे हैं.”

242 यात्रियों को अहदाबाद से लंदन के गैटविक लेकर जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट एआई171 दोपहर 13:38 में टेक ऑफ होने के कुछ देर बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई. विमान में गुजरात के पूर्व Chief Minister विजय रूपाणी सहित 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश,1 कनाडाई और 7 पुर्तगाली नागरिक थे.

पीएके/जीकेटी