वेनेजुएला: ‘गंभीर अपराधों’ के आरोप में पूर्व पेट्रोलियम मंत्री गिरफ्तार

कराकास, 22 अक्टूबर .  वेनेजुएला में पूर्व पेट्रोलियम मंत्री पेड्रो टेलेचिया को राष्ट्रीय हितों को खतरा पहुंचाने और “गंभीर अपराध” करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. उनकी गिरफ्तारी की घोषणा वेनेजुएला के लोक अभियोजक कार्यालय ने की.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सोमवार को वेनेजुएला के एक आधिकारिक बयान का हवाला देते हुए बताया कि टेलेचिया को “व्यापक वैज्ञानिक जांच” के बाद रविवार सुबह हिरासत में ले लिया गया.

उन पर कई आरोप लगाए गए हैं. टेलेचिया पर एक आरोप यह भी है कि वह सरकारी स्वामित्व वाली तेल कंपनी पेट्रोलियोस डी वेनेजुएला एस.ए. (पीडीवीएसए) के “स्वचालित कंट्रोल और कमांड सिस्टम” को संयुक्त राज्य अमेरिका की “खुफिया सेवाओं के नियंत्रण” वाली कंपनी को सौंपने में शामिल थे. पीडीवीएसए देश का एक महत्वपूर्ण सिस्टम है.

बता दें कि टेलेचिया 2023 से 2024 तक पीडीवीएसए के अध्यक्ष भी रहे और इसी साल अगस्त में उन्हें उद्योग और राष्ट्रीय उत्पादन मंत्री नियुक्त किया गया था, जिससे उन्हें पिछले शुक्रवार को बर्खास्त कर दिया गया था.

-

पीएसएम/केआर