नोएडा, 17 मार्च . नोएडा के थाना सेक्टर 58 पुलिस ने वाहन चोरी के मामलों में बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई दो कारें, एक अर्टिगा और एक स्विफ्ट डिजायर बरामद की हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने 16 मार्च को रजत विहार टी प्वाइंट से योगेंद्र, निवासी नंगला गुलाल, थाना नंगला खंगर, जिला फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया. आरोपी को एक अर्टिगा कार के साथ पकड़ा गया, जिसे वह चोरी करने के बाद नंबर प्लेट और हुलिया बदलकर इस्तेमाल कर रहा था. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने सेक्टर-55 से एक स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद की.
पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह सेक्टर-135, नोएडा में एक कंपनी में सुपरवाइजर के रूप में काम करता था. उसने चोरी की गाड़ियों के नंबर प्लेट और हुलिया बदलकर कंपनी में इस्तेमाल किया, ताकि किसी को शक न हो.
आरोपी ने बताया कि उसने अर्टिगा कार 27 फरवरी को थापर गेट के पास से चोरी की थी. पकड़े जाने के डर से उसने गाड़ी में लगे जीपीएस सिस्टम को निकालकर फेंक दिया और फर्जी नंबर प्लेट लगाकर इसे अपनी कंपनी में चला रहा था.
इसी तरह, उसने वर्ष 2023 में सेक्टर-58 थाना क्षेत्र में पानी की टंकी के पास से एक स्विफ्ट डिजायर कार चोरी की थी. इस गाड़ी पर भी यह फर्जी नंबर प्लेट लगाकर इस्तेमाल कर रहा था. पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या आरोपी ने इसी तरह अन्य गाड़ियों की चोरी की है और इनका इस्तेमाल किसी अन्य अपराध में किया गया है.
–
पीकेटी/