ओटीटी पर दर्शकों को डराने के लिए ‘वश लेवल 2’ तैयार, नेटफ्लिक्स पर 22 अक्टूबर को होगी रिलीज

New Delhi, 21 अक्टूबर . दर्शकों को डराने के बाद Gujaratी साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म ‘वश लेवल 2’ ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में कुछ ऐसे हॉरर सीन है, जिसे देखकर रूह कांप सकती है, ऐसे में कमजोर दिल वाले लोग फिल्म को दिल थाम कर देखें.

पर्दे पर फिल्म को दर्शकों से मिला-जुला रेस्पॉन्स मिला था. 10 करोड़ रुपए के बजट में बनी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगभग 5 करोड़ रुपए ही कमा पाई, लेकिन अब फिल्म नेटफ्लिक्स पर 22 अक्टूबर को रिलीज की जाएगी.

रिलीज डेट अनाउंस होने के बाद फैंस का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ चुका है. ओटीटी पर यह फिल्म हिंदी समेत कई भाषाओं में रिलीज होने वाली है.

Gujaratी साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म ‘वश लेवल 2’ का हिंदी ट्रेलर नेटफ्लिक्स इंडिया पर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर में स्कूल की 10 लड़कियों की कहानी दिखाई गई है, तो प्रताप के कहने पर स्कूल की बिल्डिंग से कूद जाती है और धीरे-धीरे स्कूल की बाकी लड़कियां भी वशीकरण का शिकार हो जाती हैं.

प्रताप लड़कियों से खतरनाक काम कराता है, लेकिन प्रताप कहां है ये किसी को नहीं पता. प्रताप की खोज में अर्थव 12 साल से इंतजार कर रहा है, जो उसी के घर में मौजूद है. अर्थव अपनी बेटी को वशीकरण से निकालना चाहता है, लेकिन कहानी में ट्विस्ट है कि इस बार प्रताप एक इंसान में नहीं, कई इंसानों में छिपा है, जिसे ढूंढने के लिए पूरी कहानी रची गई है.

इसी फिल्म के पहले पार्ट ‘वश’ से इंस्पायर होकर अजय देवगन ने फिल्म ’शैतान’ बनाई थी. फिल्म को पर्दे और ओटीटी पर अच्छा रिस्पांस मिला था और फिल्म में आर माधवन की एक्टिंग को सराहा गया था.

फिल्म का लगभग 65 करोड़ रुपए था, लेकिन फिल्म साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनी थी. फिल्म ने वर्ल्ड वाइड लगभग 211.06 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. अब फिल्म का दूसरा पार्ट पहले ही हिंदी में रिलीज हो चुका है, अब देखना होगा कि अजय देवगन शैतान का दूसरा पार्ट ला पाएंगे या नहीं.

पीएस/वीसी