महाकाल का दर्शन करने टीम संग उज्जैन पहुंचे वरुण-कीर्ति, भस्म आरती में हुए शामिल

मुंबई, 24 दिसंबर . वरुण धवन और कीर्ति सुरेश की फिल्म ‘बेबी जॉन’ रिलीज के लिए तैयार है. रिलीज से पहले कलाकारों के साथ ही फिल्म की टीम मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल का दर्शन करने पहुंची. टीम ने भस्म आरती में भाग लिया.

वरुण धवन-कीर्ति सुरेश का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अभिनेता और फिल्म की टीम निर्देशक एटली के साथ बाबा के दरबार में बैठी नजर आई. टीम महाकाल के भस्म आरती में भी शामिल हुई. वरुण धवन, कीर्ति सुरेश, एटली, प्रिया एटली, वामिका गब्बी के साथ अन्य कलाकार दर्शन को पहुंचे.

फिल्म की सफलता के लिए महाकाल के दर पहुंची टीम ने आरती के दौरान माथे पर भस्म लगाया और जल ग्रहण किया. टीम हाथ जोड़े भक्ति में डूबी नजर आई.

एक्टर ने अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए स्टंट सीन को लेकर हाल ही में खुलासा किया था.

वरुण धवन ने बताया था कि उन्होंने बॉडी डबल का कम इस्तेमाल किया और अधिकतर स्टंट खुद किए. वरुण ने बताया था, “इस फिल्म में एक्शन का पैमाना बहुत बड़ा है और मैंने बॉडी डबल की कम से कम मदद ली. मैंने लगभग सभी स्टंट खुद किए हैं. कलीज के साथ काम करना एक चुनौती थी, लेकिन उन्होंने मुझे हर दिन अपनी शारीरिक सीमाओं का पता लगाने के लिए प्रेरित किया.”

उन्होंने फिल्म के एक सीन के बारे में बात करते हुए बताया कि सबसे मुश्किल सीन में से एक में उन्हें छह घंटे से अधिक समय तक उल्टा लटका रहना था.

कलीज के डायरेक्शन में बनी “बेबी जॉन” के निर्माताओं ने इस फिल्म के सीन को कोरियोग्राफ करने के लिए आठ अंतर्राष्ट्रीय एक्शन निर्देशकों की एक टीम को शामिल किया है.

इन आठ एक्शन डायरेक्टरों अनल अरासु, स्टंट सिल्वा, अनबरीव, यानिक बेन, सुनील रोड्रिग्स, कालोयन वोडेनिचरोव, मनोहर वर्मा, ब्रॉनविन ने फिल्म में आठ बड़े एक्शन सीन्स को कोरियोग्राफ किया है.

‘बेबी जॉन’ में वरुण धवन के साथ अभिनेत्री कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव अहम किरदार में हैं. इस फिल्म को मुराद खेतानी, प्रिया एटली और ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है. कलीज के डायरेक्शन में बनी फिल्म 25 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

एमटी/केआर