मुंबई, 30 नवंबर . बॉलीवुड स्टार वरुण धवन अपकमिंग एक्शन फिल्म ‘बेबी जॉन’ के गाने पर मुंबई के ताज होटल के सामने थिरकते नजर आए. रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे अभिनेता ने सोशल मीडिया पर ‘नैन मटक्का’ पर झूमते हुए एक वीडियो शेयर किया.
‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ फेम वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “क्या आपने कभी आइकॉनिक जगह पर डांस किया है? ‘नैन मटक्का’. अच्छे वाइब्स के साथ ताज मुंबई के बाहर ‘नैन मटक्का’. इसके साथ ही अभिनेता ने फिल्म के रिलीज की तारीख बताते हुए कहा क्रिसमस पर ‘बेबी जॉन’.
क्रिसमस पर रिलीज को तैयार ‘बेबी जॉन’ में वरुण धवन और कीर्ति सुरेश के साथ वामिका गब्बी और जैकी श्रॉफ भी अहम रोल में हैं. ‘बेबी जॉन’ का निर्देशन कलीज ने किया है. यह फिल्म एटली निर्देशित साउथ फिल्म ‘थेरी’ की रीमेक है. ‘थेरी’ साल 2016 में रिलीज हुई थी.
फिल्म मेकर्स ने ‘थेरी’ के रीमेक की घोषणा पिछले साल जुलाई में ‘वीडी18’ टाइटल के साथ किया था. फिल्म का टाइटल इसी साल फरवरी में सामने आया था. फिल्म की शूटिंग मुंबई और केरल के साथ ही देश के अन्य कई हिस्सों में की गई है.
फिल्म के संगीत पर नजर डालें तो इसे थमन एस ने और सिनेमैटोग्राफी किरण कौशिक ने तैयार किया है. फिल्म का निर्माण जियो स्टूडियोज, सिने 1 स्टूडियोज और ए फॉर एप्पल प्रोडक्शंस द्वारा किया गया. ‘बेबी जॉन’ इसी साल 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में उतरने को तैयार है.
वरुण धवन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में साउथ सुंदरी सामंथा रुथ प्रभु के साथ ‘सिटाडेल: हनी बनी’ में नजर आए थे. अभिनेता, श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर ब्लॉकबस्टर ‘स्त्री 2’ में एक कैमियो भूमिका में देखे गए. इससे पहले अनिल जाह्नवी कपूर के साथ ‘बवाल’ में नजर आए. वरुण धवन की झोली में ‘बेबी जॉन’, ‘भेड़िया 2’, ‘नो एंट्री 2’ और ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ भी है.
इस बीच बता दें कि वरुण धवन के लिए यह साल बेहद खास रहा है. धवन इसी साल बेटी के पिता बने हैं. वरुण और उनकी पत्नी नताशा ने अपनी लाडली का नाम लारा रखा है.
–
एमटी/