मीडिया पर भड़के वरुण धवन, कहा – विचारशील और सहानुभूतिपूर्ण रहें

मुंबई, 11 सितंबर . फिल्म स्टार वरुण धवन ने बॉलीवुड हस्तियों की प्रतिक्रियाएं लेने के लिए कैमरा जबरदस्ती उनकी तरफ कर देने के लिए मीडियाकर्मियों की आलोचना की है. उन्होंने अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा की कथित आत्महत्या से जुड़े मामले के संदर्भ में यह बात कही है.

वरुण ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में एक नोट डाला है. नोट में उन्होंने मीडिया से अनुरोध किया कि वह असहनीय पीड़ा झेलने वाले लोगों के प्रति विचारशील और सहानुभूतिपूर्ण रहें.

उन्होंने लिखा, “शोक संतप्त लोगों के सामने कैमरा घुमा देना सबसे असंवेदनशील बात है. सोचें कि आप लोग क्या कर रहे हैं या ऐसा करने से किसी और पर क्या बीत रही होगी. मैं समझता हूं कि यह (आपका) काम है, लेकिन कभी-कभी कोई दूसरा इंसान इसे गलत भी मान सकता है.”

वरुण का यह संदेश उन मीडियाकर्मियों के लिए था, जिन्होंने बुधवार को मलाइका अरोड़ा के पिता की कथित आत्महत्या के बाद उनके शोकाकुल परिवार की ओर कैमरा कर दिया था.

उल्लेखनीय है कि अनिल अरोड़ा बुधवार को सुबह करीब नौ बजे आयशा मनोर बिल्डिंग स्थित अपने घर से नीचे गिर गए थे. उस समय एक्ट्रेस मलाइका एक कार्यक्रम के लिए पुणे जा रही थीं. हादसे की जानकारी मिलते ही वह बीच रास्ते से मुंबई वापस आ गईं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शव को पोस्टमार्टम के लिए भाभा अस्पताल ले जाया गया है. मौत से जुड़ी अन्य जानकारियां अभी भी सामने आ रही हैं. मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मलाइका का जन्म महाराष्ट्र के ठाणे में हुआ था. जब वह 11 साल की थीं, तब उनके माता-पिता का तलाक हो गया और वह अपनी मां और बहन अमृता अरोड़ा के साथ चेंबूर चली गईं. उनकी मां जॉयस पॉलीकार्प एक मलयाली ईसाई हैं. उनके पिता अनिल अरोड़ा पंजाबी थे. वह मर्चेंट नेवी में काम करते थे.

घटना के बाद मलाइका के पूर्व पति अरबाज खान और उनके कथित पूर्व प्रेमी अर्जुन कपूर भी उनके अपार्टमेंट के बाहर देखे गए.

आरके/एकेजे