पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ़ फायर & सेफ्टी मैनेजमेंट में नेशनल सेफ्टी वीक के तहत चल रहे विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया . प्रो. मुकेश श्रीमाली (निर्देशक पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ़ फायर & सेफ्टी मैनेजमेंट) ने बताया की नेशनल सेफ्टी वीक में छात्रों के लिए अंतर महाविद्यालय पोस्टर कॉम्पीटीशन थीम वर्कप्लेस सेफ्टी पर रखा गया . जिसमे विभिन्न महाविद्यालय के छात्र छात्रों ने बाग़ लिया व छात्रों के लिए क्विज व स्लोगन कॉम्पीटीशन रखा गया . अतिथियो द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे छात्र-छात्राओ को पुरस्कार वितरित किए. . प्रो. के. के. दवे (प्रेसिडेंट पेसिफिक युनिवर्सिटी) ने छात्रों को सेफ्टी वीक की महत्वता के बारे में बताया व जीवन में सफल होने के लिए निरंतर प्रयास करते रहने के लिए प्रेरित किया . श्री निर्मल जैन, ( सेफ्टी मेनेजर उदयपुर सीमेन्ट वर्कस लिमिटेड़), ने छात्रो को हेल्थ, सेफ्टी, ईन्वायरमेन्ट व इन्डस्ट्रीयल फायर हेजार्ड के बारे में बताया. प्रो. मुकेश श्रीमाली (निर्देशक पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ़ फायर & सेफ्टी मैनेजमेंट) ने छात्रो को जीवन में अध्ययन का महत्व बताया व फायर एण्ड सेफ्टी के लिए नई तकनीको का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया व इस कोर्स की आज के युग में महत्वता को बताया. इस मोके पर छात्रों ने फायर & सेफ्टी की महत्वता को प्ले के माध्यम से दर्शाया . छात्रों के लिए लिए नगर निगम फायर स्टेशन व उदयपुर सीमेंन्ट वर्कस लिमिटेड़ में औद्योगिकी भ्रमण करवाया गया.इसमें महाविद्यालयों की अनेक टीमों ने भाग लिया. अंत में श्री नीरज श्रीमाली ने वोट आफ थेंक्स दिया गया . इस कार्यक्रम का संचालन श्री अमोस मार्क व श्री नीरज खटीक द्वारा किया गया.
Check Also
एक्शन में आईजी, देर संभाग में करवाई नाकाबंदी:अपराधियों-तस्करों में डर पैदा करने देर रात करवाई हथियारबंद नाकाबंदी
संगठित अपराध और वांटेड अपराधियों को पकड़ने के लिए जोधपुर रेंज आईजी जयनारायण शेर ने …