वाराणसी, 28 सितंबर . उत्तर प्रदेश में Chief Minister योगी आदित्यनाथ द्वारा मिशन शक्ति 5.0 के शुभारंभ के बाद से महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता के लिए अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है. इसी क्रम में वाराणसी में Police कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने मिशन शक्ति के तहत काशी जोन के 13 थानों की महिला Policeकर्मियों के साथ संवाद किया.
Police कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कहा कि कैंप कार्यालय में भोजन टेबल पर महिला Policeकर्मियों ने अपनी समस्याएं और सुझाव साझा किए. इस मौके पर कमिश्नर ने महिला Policeकर्मियों को उनके सराहनीय कार्यों के लिए नकद धनराशि और मोमेंटो देकर सम्मानित किया. सम्मान पाकर महिला Policeकर्मियों का मनोबल बढ़ा और वे बेहद उत्साहित दिखीं.
महिला Policeकर्मियों ने कहा कि वे लगातार अपने-अपने क्षेत्रों में मिशन शक्ति के तहत काम कर रही हैं और समाज में महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान सुनिश्चित करने के लिए संकल्पबद्ध हैं.
Police कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कहा कि हम लोगों ने एक नई पहल की है और थाने से महिला Policeकर्मियों को बुलाकर साथ में टेबल पर भोजन कर उनकी समस्या पूछी जा रही है. महिला Policeकर्मियों द्वारा जो भी समस्याएं बताई जाती हैं, उनको जल्द से जल्द दूर करने का निर्देश दिया जाता है, ताकि उनको ड्यूटी के दौरान कोई परेशानी न हो.
उन्होंने कहा कि जो भी महिला Policeकर्मी अच्छा काम कर रही हैं, उनको सम्मानित भी किया जा रहा है. इससे महिला Policeकर्मियों का मनोबल बढ़ रहा है. यह पहल आगे भी जारी रहेगी. अभी नवरात्रि की वजह से महिला Policeकर्मियों को बुलाया जा रहा है. इसके बाद पुरुष Policeकर्मियों को बुलाकर उनकी समस्याएं सुनी जाएंगी और जल्द से जल्द समाधान किए जाएंगे.
सब इंस्पेक्टर दीक्षा पांडेय ने बताया कि एक अपराधी 6 साल से फरार चल रहा था. मेरी टीम ने उसे गिरफ्तार किया था, इसकी वजह से कमिश्नर ने मुझे सम्मानित किया. इस तरह की कार्रवाई हम लोगों की तरफ से आगे भी जारी रहेगी.
–
एसएके/डीकेपी