वंतारा बना दुनिया में पशु संरक्षण का नया मानक, एसआईटी रिपोर्ट में इन बातों का जिक्र

New Delhi, 19 सितंबर . Gujarat के जामनगर स्थित वंतारा वन्यजीव केंद्र पर कथित खामियों के आरोपों को सर्वोच्च अदालत से क्लीन चिट मिल गई है. वंतारा ने साबित किया है कि यह दुनिया के प्रमुख पशु संरक्षण केंद्रों में से एक है. हाल ही में Supreme court की रिपोर्ट ने पुष्टि की है कि वंतारा के कामकाज न केवल भारतीय, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मानकों से भी मेल खाते हैं.

दरअसल, आज के समय में जानवरों और प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा पर दुनिया भर में ध्यान दिया जा रहा है. ऐसे समय में वंतारा जैसी पहल India को वैश्विक स्तर पर एक सकारात्मक उदाहरण पेश कर रही है. Supreme court द्वारा जारी हालिया एसआईटी रिपोर्ट में वंतारा के मॉडल को नैतिक, पारदर्शी और वैज्ञानिक तरीकों से पशु संरक्षण का नया मानक बताया गया है.

पशु कल्याण के मामलों में Supreme court के जज पंकज मित्तल और जज पीबी वराले ने एसआईटी की रिपोर्ट के हवाले से कहा कि वंतारा में पशुओं की मृत्यु दर अंतरराष्ट्रीय औसत के अनुरूप है और यहां की देखभाल व प्रबंधन पद्धतियां अंतरराष्ट्रीय मानकों से मेल खाती हैं.

Supreme court ने यह भी उल्लेख किया कि ग्लोबल ह्यूमन जैसी स्वतंत्र संस्थाओं ने साइट निरीक्षण और ऑडिट के बाद वंतारा को ग्लोबल ह्यूमन सर्टिफाइड सील ऑफ अप्रूवल प्रदान किया है. यह मान्यता वंतारा के पशु कल्याण और संरक्षण के उच्च मानकों को स्वतंत्र रूप से प्रमाणित करती है.

अनंत अंबानी के नेतृत्व में वंतारा ने सहानुभूति और विज्ञान पर आधारित पशु देखभाल का एक उदाहरण स्थापित किया है. अत्याधुनिक पशु चिकित्सालय, विशेष आहार योजनाएं और प्राकृतिक आवास तैयार करके यहां न केवल जानवरों की जीवन रक्षा की जाती है, बल्कि उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान दिया जाता है.

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि वंतारा का दृष्टिकोण प्रत्येक जानवर के समग्र विकास और भलाई पर केंद्रित है.

पिछले सप्ताह उत्तराखंड और तेलंगाना हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रघुवेंद्र चौहान, पूर्व Mumbai Police आयुक्त हेमंत नागराले और वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी अनीश गुप्ता वाली एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट को सीलबंद लिफाफे में शीर्ष अदालत को सौंपी थी.

एफएम/