लोगों को एकजुट करने का काम करता है वंदे मातरम: राज्यवर्धन सिंह राठौड़

jaipur, 7 नवंबर . Rajasthan Government में मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने Friday को ‘वंदे मातरम’ के 150 साल पूरे होने के मौके पर Prime Minister मोदी की तरफ से शुरू किए स्मरणोत्सव कार्यक्रम का स्वागत किया.

समाचार एजेंसी से बातचीत में उन्होंने कहा कि सबसे पहले मैं Prime Minister Narendra Modi का धन्यवाद करना चाहूंगा कि उन्होंने वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने के मौके पर इस कार्यक्रम की शुरुआत की ताकि इसकी ऐतिहासिकता परिलक्षित हो सके. मैं समझता हूं कि इसकी ऐतिहासिकता को परिलक्षित करने के मकसद से ही Prime Minister मोदी ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की, जिसका मैं स्वागत करता हूं.

इस खास मौके पर Rajasthan के Chief Minister भजनलाल शर्मा का भी शुक्रिया. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि मैं प्रदेश के Chief Minister का धन्यवाद करना चाहूंगा कि उन्होंने इस खास मौके पर ऐसे भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में हमें भी आमंत्रित किया गया. इसमें राज्य के युवा भी बड़ी संख्या में पहुंचे. सभी राष्ट्रभक्ति की भावना से ओतप्रोत नजर आए, जिसे हम सभी लोग भविष्य की दृष्टि से शुभ संकेत के रूप में देख रहे हैं.

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने वंदे मातरम गीत का जिक्र करते हुए कहा कि इसका सार ही India को एकजुट करना है. अच्छी बात यह रही कि इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रदेश के युवा शामिल हुए. युवाओं के बीच राष्ट्र के प्रति समर्पण और जुनून का भाव साफ दिख रहा था. कुल मिलाकर मैं यही कहना चाहूंगा कि यह गीत हम सभी लोगों को एकजुट करने का काम करता है.

इसके अलावा, उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव का भी जिक्र करते हुए कहा कि वहां के बुजुर्गों को जरूर पता होगा कि वे कैसे कुशासन से निकले हैं, कैसे वहां पर पहले जंगलराज था और कैसे वहां के सत्ता के संरक्षण में पल रहे गुंडों और माफिया ने आम लोगों का जीना मुहाल कर दिया था. मुझे पूरा यकीन है कि वहां के बुजुर्ग बिहार की तत्कालीन Government के काले कारनामों के बारे में जरूर बताते होंगे कि कैसे पहले वहां जनता के पैसों की लूट होती थी.

उन्होंने कहा कि निसंदेह यह कहना गलत नहीं होगा कि आज की तारीख में जिस तेज गति से देश विकास कर रहा है, उसमें बिहार का अमूल्य योगदान है. बिहार के इस योगदान को किसी भी कीमत पर खारिज नहीं किया जा सकता है. ऐसी स्थिति में बिहार में फिर से एनडीए की Government बनने जा रही है. मैं समझता हूं कि बिहार के लोगों ने इस बार प्रदेश में एनडीए की Government बनाने का संकल्प लिया है.

एसएचके/वीसी