![]()
बेतिया, 7 नवंबर . Union Minister चिराग पासवान ने Friday को ‘वंदे मातरम्’ के 150 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी.
बेतिया में मीडिया से बातचीत के दौरान Union Minister चिराग पासवान ने कहा कि यह हमारे देश के लिए गौरव की बात है. मुझे खुशी है कि Government ने इस मामले को इतनी गंभीरता से लिया. ‘वंदे मातरम्’ के 150 साल पूरे हो गए हैं. यह कोई छोटी बात नहीं है. इस गीत ने पूरे देश को एक सुर में पिरोने का काम किया है.
चिराग ने कहा कि जिस तरह से Prime Minister मोदी की Government ने इस व्यवस्था को सम्मान देने का काम किया है, मैं समझता हूं कि इससे देशभक्ति की भावना और प्रबल होगी.
विपक्ष के बयानों पर पलटवार करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि ये लोग ऐसे ही कहते रहेंगे. ये लोग बोल-बोलकर ही बंटवारे की बात करते हैं. यह कार्यक्रम सभी का है, मुसलमानों के लिए भी है.
Union Minister गिरिराज सिंह ने कहा कि वंदे मातरम्’ एक गीत, एक नारा, जिसने अनगिनत क्रांतिकारियों को मातृभूमि के लिए संघर्ष में एक करके प्रेरित किया. 7 नवंबर को राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 साल पूरे हो रहे हैं. आइए, इस ऐतिहासिक पल को राष्ट्रीय गौरव के साथ मनाएं.
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि आज 150 वर्षों बाद भी वंदे मातरम् गीत India राष्ट्र की आत्मा और एकता का सार बनकर गूंजता है. यह गीत एक ऐसी जीवंत शक्ति है, जिसने वर्षों से भारतीयों के मन में देश प्रेम का संचार किया है. वंदे मातरम् सिखाता है कि देशभक्ति क्षणिक भावना नहीं, आजीवन समर्पण और कर्तव्य है.
बिहार Government में मंत्री नितीन नबीन ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आज तक ‘वंदे मातरम्’ ने देशवासियों में राष्ट्रभक्ति, आत्मसम्मान और मातृभूमि के प्रति समर्पण की अद्भुत चेतना जगाई है. यह सिर्फ एक गीत नहीं, India की आत्मा और स्वाभिमान की जीवंत अभिव्यक्ति है.
–
डीकेएम/एएस