![]()
ग्वालियर, 7 नवंबर . राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ पर देशव्यापी कार्यक्रम हो रहे हैं. इसी क्रम में Madhya Pradesh के ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि वंदे मातरम् आजादी की लड़ाई का मंत्र बना था. ग्वालियर जिले में भी राष्ट्रगीत की वर्षगांठ देशभर के साथ उत्साह व उमंग के साथ समारोहपूर्वक मनाई गई.
देशभक्ति से ओतप्रोत “वंदे मातरम्” का जिले का मुख्य स्मरण उत्सव बाल भवन में आयोजित हुआ. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष तोमर ने कहा, ”राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ आजादी के आंदोलन में हमारे पूर्वजों के लिए सिद्ध मंत्र बना था. परतंत्रता की बेड़ियां काटने के लिए हमारे वीर सपूतों ने इस मंत्र का गायन करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी.”
उन्होंने कहा कि जिस तरह हम सबको ईश्वर की वंदना एवं पूजा अर्चना से ऊर्जा मिलती है और संकल्प मजबूत होता है, उसी तरह आजादी के आंदोलन में ‘वंदे मातरम्’ के गायन के माध्यम से राष्ट्र आराधन करते हुए पूर्वजों ने हमें स्वतंत्रता दिलाई.
विधानसभा अध्यक्ष तोमर ने कहा कि यदि हमें आजादी के संघर्ष और कुर्बानियां याद नहीं होंगी तो हम आजादी का महत्व भी नहीं समझ पाएंगे. प्रसन्नता की बात है कि Prime Minister मोदी ने देश की नई पीढ़ी को ‘वंदे मातरम्’ के महत्व से अवगत कराने के लिए ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ को देश भर में समारोहपूर्वक पूर्वक मनाने का निर्णय लिया है.
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में हो रहे आयोजनों से देशभर में राष्ट्रभक्ति की भावना को नई ऊर्जा मिलेगी. साथ ही आजादी आंदोलन में बलिदान देने वाले वीर सपूतों की वीरगाथा से युवा पीढ़ी परिचित होगी.
जिला स्तरीय समारोह में राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ का सामूहिक गायन हुआ. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष तोमर ने सभी को स्वदेशी अपनाने का संकल्प दिलाया.
–
एसएनपी/एसके