गुजरात में ‘वंदे मातरम@150’ अभियान, सीएम भूपेंद्र पटेल ने स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की दिलाई शपथ

वडोदरा, 7 नवंबर . Gujarat के वडोदरा में Friday को ‘वंदे मातरम’ राष्ट्रगीत के 150 वर्ष पूरे होने पर भव्य उत्सव मनाया गया. इस अवसर पर प्रदेश में कई स्थानों पर एक सामूहिक राष्ट्रगीत और स्वदेशी शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. ‘वंदे मातरम @150’ पर सीएम भूपेंद्र पटेल ने स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की शपथ दिलाई.

Gujarat विधानसभा में वंदे मातरम राष्ट्रगीत की 150वीं वर्षगांठ पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें Chief Minister भूपेंद्र पटेल और विधानसभा अध्यक्ष शंकर भाई चौधरी उपस्थित रहे. Chief Minister के साथ Gujarat के Governmentी कर्मचारी और सचिव, आईएएस सहित के अधिकारियों ने ‘वंदे मातरम’ के गायन के बाद स्वदेशी को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने और स्वदेशी वस्तुओं को दैनिक जीवन में अपनाने की सामूहिक शपथ ली.

वहीं, मोती चेर स्थित बीएसएफ की 176वीं बटालियन में ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उपChief Minister हर्ष संघवी ने हिस्सा लिया और ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी, रेंज आईजी चिराग कोरडिया, जिला Police प्रमुख विकास सुंडा और बीएसएफ के जवान मौजूद रहे.

कार्यक्रम के दौरान वंदे मातरम राष्ट्रगीत के साथ देशभक्ति की भावना उमड़ पड़ी. उपChief Minister हर्ष संघवी ने सीमा पर तैनात जवानों के समर्पण और साहस की सराहना की.

उपChief Minister हर्ष संघवी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “आज वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर देश के सभी नागरिकों को हार्दिक बधाई. कश्मीर से कन्याकुमारी तक पूरे देश के लोग इस ऐतिहासिक मील के पत्थर के उपलक्ष्य में ‘वंदे मातरम’ राष्ट्रगीत के लिए एक साथ आ रहे हैं.”

उन्होंने कहा कि वंदे मातरम के माध्यम से लोगों को एक करने का संदेश दिया जाता है. यह राष्ट्रगीत हम सबके लिए गौरव का गीत है. यह एक गीत नहीं है, बल्कि इसके हर शब्द में देशभक्ति, समर्पण और त्याग देखने को मिलता है. Prime Minister Narendra Modi के मार्गदर्शन में देश के अलग-अलग राज्यों में कार्यक्रम मनाया जा रहा है. हर भारतवासी एक-दूसरे के साथ मिलकर ‘वंदे मातरम’ का गान कर रहा है.

उपChief Minister ने कहा कि आज का दिन हम सबके लिए बहुत बड़ा अवसर है. देश के हर राज्य में जो लोग आज शपथ ले रहे हैं, वह बहुत बड़ी बात है. वंदे मातरम एक ऐतिहासिक राष्ट्रगीत है. देश की आजादी के समय वंदे मातरम के माध्यम से देश को एक करने का काम किया गया था.

एसएके/डीकेपी