‘वंदे भारत ट्रेन’ से पर्यटन, वाणिज्य और कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा : पीएम मोदी

Bengaluru, 10 अगस्त . Prime Minister Narendra Modi Sunday को कर्नाटक के Bengaluru पहुंचे, जहां उन्होंने केएसआर रेलवे स्टेशन पर तीन वंदे India Express Trainों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

पीएम मोदी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि Bengaluru में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वंदे India ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है. Bengaluru से बेलगावी, अमृतसर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा और नागपुर से पुणे के लिए वंदे India ट्रेनें चलेंगी. ये ट्रेनें पर्यटन, वाणिज्य और कनेक्टिविटी को बढ़ावा देंगी.

उन्होंने आगे कहा कि हमारी Government India के विकास में Bengaluru के योगदान को बहुत महत्व देती है और हम इस महान शहर के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. आज उद्घाटन की गई Bengaluru मेट्रो की येलो लाइन आईटी क्षेत्र से जुड़े लोगों को लाभान्वित करेगी. इससे प्रमुख सड़कों पर भीड़भाड़ भी कम होगी.

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पहली बार Bengaluru पहुंचे Prime Minister मोदी ने मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन किया और तीसरे चरण की आधारशिला भी रखी. उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता उन्नत तकनीक और ‘मेक इन इंडिया’ पहल की ताकत पर आधारित थी, जिसमें Bengaluru और कर्नाटक के युवाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

उन्होंने कहा, “‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के पीछे बहुत बड़ी वजह हमारी टेक्नोलॉजी और डिफेंस में ‘मेक इन इंडिया’ की ताकत है. इसमें Bengaluru और कर्नाटक के युवाओं का बहुत बड़ा योगदान है. मैं इसके लिए सभी का अभिनंदन करता हूं.”

उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारतीय सेनाओं की सफलता, सीमापार कई किलोमीटर भीतर आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद करने की ताकत और आतंकवादियों के बचाव में उतरे Pakistan को कुछ ही घंटों में घुटनों पर लाने की हमारी क्षमता को दुनिया ने देखा है.

पीएम मोदी ने कहा कि Bengaluru को हम एक ऐसे शहर के रूप में उभरता देख रहे हैं, जो ‘न्यू इंडिया’ के राइज का सिंबल बन चुका है. एक ऐसा शहर, जिसकी आत्मा में तत्व ज्ञान है और जिसके एक्शन में टेक ज्ञान है. एक ऐसा शहर, जिसने ग्लोबल आईटी मैप पर India का परचम लहराया है.

डीकेपी/