वंदे भारत ने कइयों को दिया रोजगार, महिला सशक्तिकरण में भी अहम योगदान: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर

जमशेदपुर, 15 सितंबर . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को झारखंड के जमशेदपुर में टाटानगर रेलवे स्टेशन से टाटा-पटना वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए छह अन्य वंदे भारत ट्रेनों को भी रवाना किया. इस दौरान सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर नेहा सिंह ने से बातचीत कर अपनी खुशी जाहिर की.

वीडियो शूट करने आई हुई नेहा सिंह ने कहा, “मैं बहुत उत्साहित हूं, बहुत खुश हूं कि मैं आज वंदे भारत ट्रेन देखने आई हूं. मुझे आपको बताते हुए खुशी हो रही है कि आज जमशेदपुर के लोगों के लिए बहुत ऐतिहासिक दिन है, गर्व का दिन है. प्रधानमंत्री जी एक उपहार दे रहे हैं. इस ट्रेन की कई विशेषताएं हैं, इसमें ऑटोमेटिक दरवाजे हैं, सेट आरामदायक है, इस ट्रेन में महिला कर्मचारी भी हैं, कई लोगों को रोजगार मिला है, यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी एक कदम है, अब यहाँ से यात्रा करने वाले लोगों के लिए आसानी होगी, लोग कम समय में अधिक दूरी तय करेंगे.”

उन्होंने आगे कहा, “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने जमशेदपुर के लोगों को बहुत बड़ी सौगात दी है, जमशेदपुर को वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली है.”

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज टाटानगर में छह ‘वंदे भारत ट्रेन’ को हरी झंडी दिखाई. पीएम मोदी ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार झारखंड के तेज विकास के लिए प्रतिबद्ध है.

झारखंड रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, “झारखंड के तेज विकास के लिए हम कृतसंकल्प हैं. आज सुबह करीब 10 बजे टाटानगर में छह ‘वंदे भारत’ को हरी झंडी दिखाने के साथ-साथ कई और परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन का सौभाग्य मिलेगा. इसके अलावा पीएम आवास योजना-ग्रामीण के लाभार्थियों से जुड़े कार्यक्रम का भी हिस्सा बनूंगा.”

दरअसल, पीएम मोदी आज झारखंड के जमशेदपुर के दौरे पर रहेंगे. वह 21,000 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

–आईएनएस

आरके/केआर