वनभूलपुरा हिंसा मामला: सात जोन में बांटा गया हल्द्वानी

हल्द्वानी, 9 फरवरी . हल्द्वानी के वनभूलपुरा में हुई हिंसा के बाद वहाँ शांति और सुरक्षा व्यवस्था फिर से बहाल करने तथा दोबारा ऐसी स्थिति ना बने इस पर नज़र बनाए रखने के लिए हल्द्वानी शहर को सात जोनों में बांट दिया गया है. इसके लिए मजिस्ट्रेट और अधिकारियों को अग्रिम आदेश तक के लिए तत्काल तैनाती के आदेश जारी कर दिए गए हैं.

वहीं हल्द्वानी में हुई हिंसा के बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है. देहरादून, हरिद्वार, रामनगर, उधम सिंह नगर सभी जगह पुलिस को 24 घंटे अलर्ट पर रहने के साथ ही किसी भी ऐसी घटना से निपटने के लिए अलर्ट पर रहने के आदेश दिए गए हैं.

इसके अलावा हल्द्वानी में हिंसा में शामिल लोगों को अब चिह्नित करके गिरफ्तार करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

पुलिस ने उपद्रव, आगजनी, तोड़फोड़, सरकारी संपत्ति को नुकसान व सरकारी कार्य में व्यवधान आदि गंभीर धाराओं में तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए हैं. पुलिस ने चार उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में 10-15 उपद्रवियों की सक्रिय भूमिका सामने आ रही है, जिन्होंने लोगों को भड़काने का काम किया.

स्मिता/एकेजे