वन महोत्सव 2025 : सैनिक स्कूल नागरोटा ने लिया हरियाली का संकल्प

नागरोटा, 3 अगस्त . जम्मू-कश्मीर में स्थित सैनिक स्कूल नागरोटा में ‘वन महोत्सव 2025’ के उपलक्ष्य में पौधरोपण अभियान आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य कैडेट्स में पर्यावरण के प्रति जागरूकता और संरक्षण की भावना को बढ़ावा देना था.

इस अवसर पर विद्यालय ने प्रकृति और सतत विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को साकार किया.

इस कार्यक्रम में आरोग्य भारती के महासचिव शशिकांत लखनपाल तथा निदेशक डॉ. यशपाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. इनके साथ वन विभाग और आयुष विभाग के अधिकारीगण तथा जिला सामाजिक वानिकी विभाग के रेंज अधिकारी नीरज गुप्ता भी मौजूद थे.

कैडेट्स ने अतिथियों और स्टाफ के मार्गदर्शन में विद्यालय परिसर में विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण किया.

इस दौरान 500 से अधिक पौधे लगाए गए, जिनमें फूलों वाले पौधे, फलदार और औषधीय प्रजातियों का संतुलित संयोजन शामिल था. यह जैव-विविधता और टिकाऊ पर्यावरण के प्रति जागरूक दृष्टिकोण को दर्शाती है.

विद्यालय के प्राचार्य कैप्टन (आईएन) शिबु देवासिया ने वन विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन पौधों की देखभाल एक आजीवन जिम्मेदारी है और कैडेट्स को इस कर्तव्य को पूरे मन से निभाना चाहिए.

उन्होंने आरोग्य भारती के प्रतिनिधियों की उपस्थिति की सराहना की, जिन्होंने इस हरित पहल में छात्रों को प्रोत्साहित किया.

इस आयोजन में कैडेट्स ने पर्यावरण पर आधारित कविताएं भी प्रस्तुत कीं, जिससे कार्यक्रम को रचनात्मक अभिव्यक्ति भी मिली.

‘वन महोत्सव 2025’ सैनिक स्कूल नागरोटा में अनुशासन, जिम्मेदारी और पर्यावरणीय नेतृत्व का जीवंत उदाहरण बनकर सामने आया.

डीएससी/