मुंबई, 7 जनवरी अभिनेत्री वामिका गब्बी ‘बेबी जॉन’ के बाद अब अभिनेता अदिवी शेष के साथ ‘जी2’ में नजर आएंगी. अभिनेत्री निर्देशक विनय कुमार सिरिगिनेडी की जासूसी-थ्रिलर ‘जी2’ के कलाकारों में शामिल हो गई हैं.
‘जी2’ साल 2018 की हिट जासूसी-थ्रिलर ‘गुडाचारी’ का सीक्वल है, जिसकी कहानी को मुख्य अभिनेता अदिवी शेष ने लिखा है.
वेरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, वामिका फ्रेंचाइजी की इस किस्त में अदिवी शेष के साथ शामिल हो चुकी हैं.
अभिनेत्री ने कहा कि वह ‘जी2’ का हिस्सा बनने के लिए बेहद उत्साहित हैं. ऐसे प्रतिभाशाली कलाकारों और क्रू के साथ काम करना मुझे सीमाओं को आगे बढ़ाने और अपने किरदार में नई ऊर्जा लाने के लिए प्रेरित करता है. मैं दर्शकों को नए अनुभव कराने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं कर सकती. मैं ‘जी2’ को लेकर उत्साहित हूं और यह खास होने वाला है.“
जानकारी के अनुसार गब्बी ने शेष संग ‘जी2’ के लिए यूरोप में शूटिंग शेड्यूल पूरा कर लिया है.
फिल्म में अदिवी शेष और वामिका गब्बी के साथ अभिनेता इमरान हाशमी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. इसके अलावा फिल्म के कलाकारों में मुरली शर्मा, सुप्रिया यारलागड्डा और मधु शालिनी भी हैं.
‘जी2’ का निर्माण विश्व प्रसाद और अभिषेक अग्रवाल ने पीपल मीडिया फैक्ट्री, अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स और एके एंटरटेनमेंट्स के तहत किया है. पैन इंडिया ‘जी2’ हिंदी के साथ ही तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
वामिका के फिल्मी करियर पर नजर डालें तो अभिनेत्री सीरीज ‘जुबली’, ‘खुफिया’ और ‘चार्ली चोपड़ा एंड’, ‘द मिस्ट्री ऑफ सोलंग वैली’ में शानदार काम करने के बाद इंडस्ट्री में एक खास पहचान बनाने में सफल रहीं.
–
एमटी/केआर