वडोदरा: मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने दिव्यांग छात्रा के साथ बिताए यादगार पल

वडोदरा, 15 सितंबर . Gujarat के Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने वडोदरा में आयोजित आईईएलटीएस शहरी नवाचार एवं अवसंरचना शिखर सम्मेलन में अपनी संवेदनशीलता और बच्चों के प्रति प्रेम से सभी का दिल जीत लिया.

इस दौरान उन्होंने उर्मि स्कूल की दिव्यांग छात्रा गौरी शार्दुल को माइक्रोफोन देकर उसकी बातें बड़े ध्यान से सुनीं. इस छोटे से कार्य ने एक बार फिर उनकी सहजता और कुशलता को उजागर किया.

उर्मि स्कूल के दिव्यांग बच्चों को सम्मेलन में Chief Minister का स्वागत करने के लिए आमंत्रित किया गया था. दसवीं कक्षा की छात्रा गौरी शार्दुल ने अपने हाथों से बनाया एक स्केच फ्रेम भेंटकर Chief Minister का स्वागत किया. गौरी ने मंच पर सुगम्य India अभियान की तारीफ की और बताया कि इस अभियान ने दिव्यांगों के लिए जीवन को आसान बनाया है. Chief Minister ने उनकी बातें न केवल सुनीं, बल्कि उनके सुझावों को गंभीरता से लिया.

समाचार एजेंसी से बातचीत में गौरी ने Chief Minister से अपनी मुलाकात को प्रेरणादायक बताया.

उन्होंने कहा, “Chief Minister ने मेरी बातों को ध्यान से सुना और मुझे विश्वास है कि वे मेरे सुझावों पर अमल करेंगे.”

उन्होंने आगे कहा कि गौरी पढ़ाई में कंप्यूटर का उपयोग करती हैं और सामान्य छात्रों के साथ पढ़ने में उन्हें कोई परेशानी नहीं होती. उनका सपना यूपीएससी परीक्षा पास कर आईएएस अधिकारी बनना है. गौरी का मानना है कि यह पद उन्हें सम्मान और गरिमा दिलाएगा.

उर्मि स्कूल में 80 से अधिक दिव्यांग बच्चे पढ़ाई करते हैं और उन्हें विशेष शिक्षा के साथ-साथ आत्मविश्वास भी प्रदान किया जाता है. गौरी जैसे बच्चों की प्रेरणा और Chief Minister की संवेदनशीलता इस बात का प्रतीक है कि समाज में बदलाव संभव है. इस आयोजन ने न केवल वडोदरा के लोगों को प्रभावित किया, बल्कि यह भी दिखाया कि नेतृत्व और संवेदनशीलता का संगम समाज को नई दिशा दे सकता है.

एसएचके/डीएससी