एडटेक कंपनी, Testbook ने सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है. कंपनी को CSIR NET एग्जाम के लिए फिजिकल साइंस सब्जेक्ट एक्सपर्ट की तलाश है. इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट को कॉन्टेंट डेवलपर के जरिए बनाए गए कॉन्टेंट और क्वेश्चन्स को रिव्यू करना होगा.
रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी :
- क्वेश्चन के फॉर्म में क्रिएटिव कॉन्टेंट को डेवलप करना, आसानी से समझ आने वाले सॉलुशन को लिखना.
- फिजिकल साइंस में CSIR NET एग्जाम के लिए क्रिएटिव स्टडी नोट्स तैयार करना.
- क्वीलिटी सुनिश्चित करने के लिए दूसरे सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट या कॉन्टेंट डेवलपर के जरिए बनाए गए कॉन्टेंट और क्वेश्चन्स को रिव्यू करना.
- विभिन्न कोर्सेस के लिए मौजूदा कॉन्टेंट का लगातार अपग्रेडेशन सुनिश्चित करना.
- कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाने वाले क्वेश्चन्स के लेटेस्ट ट्रेंड्स से अपडेटेड रहने के लिए एग्जाम पैटर्न, टाइप ऑफ क्वेश्चन्स और डिफिकल्टी लेवल को एनालाइज और रिसर्च करना.
- टीम लीड्स और दूसर टीम मेंबर्स के कॉर्डिनेशन से नई टेस्ट सिरीज और कोर्स को लॉन्च करने की योजना बनाना.
- यूजर्स की जरूरतों को समझने, फीडबैक लेने और उनकी शंकाओं को दूर करने के लिए उनसे इंटरैक्ट करना.
- कंटेंट डेवलपर्स (इन-हाउस और फ्रीलांसर दोनों) को बेहतर कंटेंट प्रोवाइड करने के लिए ट्रेन करना.
- टेस्टबुक के ब्लॉग के लिए विभिन्न विषयों पर इन्फॉर्मेटिव आर्टिकल लिखना ताकि स्टूडेंट्स को उनकी तैयारी में मदद मिले.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- कैंडिडेट को फिजिकल साइंस या फिजिक्स में CSIR NET/IIT JAM/JEST/CUET एग्जाम में अपीयर या क्वालिफई किया होना चाहिए.
एक्सपीरियंस :
- एड-टेक कंपनियों या कंटेंट कंपनियों या किसी फास्ट ग्रोविंग स्टार्टअप में 1 से 2 साल का कुल वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए.
जरूरी स्किल्स :
- कैंडिडेट को ऐसा उत्साही व्यक्ति होना चाहिए, जो भारत में शिक्षा क्षेत्र में बदलाव लाना चाहता है.
- शिक्षा के प्रति गहरी लगन होनी चाहिए और नई चीजें सीखने की इच्छा होनी चाहिए.
- समय सीमा से काम पूरा करने के साथ कैंडिडेट को सेल्फ ड्रिवेन, क्रिएटिव और मोटिवेटेड होना चाहिए.
- टाइम मैनेजमेंट और ऑर्गनाइजेशनल स्किल्स होनी चाहिए.
- MS ऑफिस (MS वर्ड और MS एक्सेल) का वर्किंग नॉलेज होना चाहिए.
- अच्छी कम्युनिकेशन और इंटरपर्सनल स्किल्स होनी चाहिए.
सैलरी स्ट्रक्चर :
- अलग-अलग सेक्टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एम्बीशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक, Testbook में सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट की सलाना एवरेज सैलरी 4.8 लाख रुपए तक हो सकती है.
जॉब लोकेशन :
- इस पोस्ट की जॉब लोकेशन नोएडा, उत्तर प्रदेश है.
अप्लाय करने का डायरेक्ट लिंक :
- आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अप्लाय कर सकते हैं.