ई-कॉमर्स कंपनी, Amazon ने सेल्स स्पेशलिस्ट के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है. यह वैकेंसी अमेजन सेलर सर्विस की डायरेक्ट सेल्स टीम में है. इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट को इंडिया में सेलर्स को Amazon.in पर सेल करने और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए अपनी रीच को बढ़ाने के लिए सर्विसेस प्रोवाइड करते हैं.
रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी :
- इस पोस्ट पर सिलेक्टेड कैंडिडेट को सेलर्स और ब्रांडों को अपना बिजनेस बढ़ाने में मदद करने के लिए प्रमुख बिजनेस इनपुट प्रोवाइड करना होगा.
- सेलर्स या ब्रांडों को आईडेंटिफाई करने और लॉन्च करने में मदद करना, ताकि कस्टमर्स को पसंद आए.
- कैंडिडेट के ऊपर मल्टि-फंक्शनल स्टेकहोल्डर्स के साथ नेगोशिएट करने की जिम्मेदारी होगी.
- विभिन्न इंटरनल क्रॉस फंक्शनल टीमों के लिए प्रॉसेस इंप्रूवमेंट के लिए रिकमेंडेशन देना.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- इस पोस्ट पर अप्लाय करने वाले कैंडिडेट के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
एक्सपीरियंस :
- कैंडिडेट के पास 2 से अधिक सालों का एक्सपीरियंस होना चाहिए.
जरूरी स्किल्स :
- अमेजन सेलर सर्विस प्रोडक्ट और सर्विसेस अंडरस्टैंड करना.
- सेलर्स के ऑर्गनाइजेशन के सभी लेवल पर स्ट्रॉन्ग कम्युनिकेशन चैनल बनाना.
- एनालिसिस, जॉइंट रिव्यूज, टूल्स को एडॉप्ट करना और स्केलेबल प्रॉसेस के जरिए जरूरी एक्शन्स पर गाइडेंस प्रोवाइड करना.
- बड़े सेलर्स को आइडेंटिफाई करना.
सैलरी स्ट्रक्चर :
- अलग-अलग सेक्टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट Glassdoor के मुताबिक, Amazon में सेल्स एसोसिएट्स की सलाना सैलरी 11 लाख रुपए से 15.6 लाख रुपए तक हो सकती है.
जॉब लोकेशन :
- इस पोस्ट की जॉब लोकेशन गुरुग्राम, हरियाणा है.
अप्लाय करने का डायरेक्ट लिंक :
- आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस पोस्ट के लिए अप्लाय कर सकते हैं.