कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) ने मेडिकल एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट eastercoal.nic.in पर जाकर अप्लाय कर सकते हैं.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
एमबीबीएस, पीजी डिग्री (डीएनबी), बीडीएस की डिग्री.
आयु सीमा :
- सामान्य सीनियर मेडिकल स्पेशलिस्ट (ई4 ग्रेड) के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 42 साल है.
- सीनियर मेडिकल ऑफिसर (सीनियर मेडिकल ऑफिसर (डेंटल)/मेडिकल स्पेशलिस्ट (ई3 ग्रेड) के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 35 साल है.
- रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी.
सिलेक्शन प्रोसेस :
- इंटरव्यू
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
सैलरी :
- सीनियर मेडिकल स्पेशलिस्ट एंड मेडिकल स्पेशलिस्ट : 70 हजार से 2 लाख या 60 हजार से 1 लाख 80 हजार तक
- सीनियर मेडिकल ऑफिसर (GDMO) : 60 हजार से 1 लाख 80 हजार तक
- सीनियर मेडिकल ऑफिसर (Dentist): 60 हजार से 1 लाख 80 हजार तक
ऐसे करें आवेदन :
उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल साइट eastercoal.nic.in पर जाएं. फिर होमपेज पर आवेदन फॉर्म भर दें. फॉर्म भर जाने के बाद उसका प्रिंट आउट ले लें. भरे हुए फॉर्म को स्पीड पोस्ट के जरिए जीएम/एचओडी (एग्जीक्यूटिव Establishment डिपार्टमेंट), सैंक्टोरिया, दिशेरगढ़, पश्चिम बर्धमान, पश्चिम बंगाल-713333 के पते पर भेज दें.