Wednesday , 29 March 2023

10वीं पास युवाओं के लिए असम राइफल्स में निकली वैकेंसी; 19 मार्च तक कर सकेंगे अप्लाई

राजस्थान समेत देशभर में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. असम राइफल्स में 616 पदों पर वैकेंसी निकली है. जिसके लिए दसवीं पास उमीदवार असम राइफल्स की ऑफिशियल वेबसाइट assamrifles.gov.इन पर जाकर 19 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. उम्मीदवारों का सिलेक्शन फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. जिसमें सिलेक्ट होने पर उन्हें राजस्थान समेत देशभर में पोस्टिंग दी जाएगी.

शैक्षणिक योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से दसवीं पास होना जरूरी है.

एज लिमिट

उम्मीदवारों की उम्र 18 से 23 साल के बीच होना जरूरी है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी. इनमें अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों को पांच साल और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को तीन साल की छूट मिलेगी.

सिलेक्शन प्रोसेस

उम्मीदवारों को पहले रिटन एग्जाम देनी होगी. परीक्षा में जनरल नॉलेज, मैथ्स और इंग्लिश से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे. रिटन एग्जाम 100 अंकों की होगी. इसमें सामान्य/ EWS के लिए न्यूनतम पासिंग मार्क्स 35 प्रतिशत हैं, जबकि आरक्षित वर्ग (ST/SC) को पास होने के लिए 33 प्रतिशत अंक लाने जरूरी होंगे.इसके बाद फिजिकल टेस्ट (PST और PET) और मेडिकल टेस्ट होगा.

फीस

असम राइफल्स के ग्रुप-B पदों पर सभी वर्गों के लिए फीस 200 रुपए है. ग्रुप-C पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग को 100 रुपये फीस देना होगी. इसी तरह SC, ST और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं लगेगी.

इन राज्यों में होगी भर्ती

  • राजस्थान : 9 पद
  • मध्य प्रदेश : 12 पद
  • केरल : 21 पद
  • दिल्ली : 4 पद
  • मिजोरम : 88 पद
  • महाराष्ट्र : 20 पद
  • गुजरात : 27 पद
  • छत्तीसगढ़ : 14 पद
  • बिहार : 30 पद
  • पंजाब : 12 पद
  • तमिलनाडु : 26 पद
  • उत्तर प्रदेश : 25 पद
  • पश्चिम बंगाल : 12 पद
  • झारखंड : 17 पद
  • नागालैंड : 92 पद
  • मणिपुर : 33 पद

ऐसे करें आवेदन

  • असम राइफल्स की ऑफिशियल वेबसाइट assamrifles.gov.in पर जाएं.
  • ‘जॉइन असम राइफल्स’ के तहत ‘ऑनलाइन फॉर्म’ पर जाएं.
  • पोस्ट का चयन करें. अब आवेदन पत्र भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  • फीस भरें और आवेदन जमा करें. फॉर्म डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर रखें.

Check Also

डीयू प्रोफेसर के 100 पदों पर भर्ती

दिल्ली विश्वविद्यालय के अधीन गार्गी कॉलेज ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए …