बेंगलुरु के होटल में उज़्बेक महिला का शव मिला

बेंगलुरू, 14 मार्च . बेंगलुरु के एक होटल में उज्बेकिस्तान की एक महिला मृत पाई गई. पुलिस ने खुद इस बारे में जानकारी दी है.

मृतका की पहचान ज़रीना के रूप में हुई है. पुलिस के मुुताबिक, चार दिन पहले वह टूरिस्ट वीजा पर बेंगलुरु आई थी. शेषाद्रिपुरम इलाके में बीडीए ब्रिज स्थित होटल में वह ठहरी थी.

हालांकि, होटल स्टाफ को जरीना के एक दोस्त द्वारा फोन कर अलर्ट किया गया था. यह फोन बुधवार रात 10:30 बजे के आसपास किया गया था. होटल कर्मचारी लगातार दरवाजा खटखटा रहे थे, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आ रही थी. इसके बाद जब ‘मास्टर की’ के मदद से दरवाजा खोला गया, तो खून से लथपथ जरीना का शव जमीन पर पड़ा मिला, जिसे देखकर होटल के कर्मचारी अचंभित हो गए.

इसके बाद फौरन पुलिस को जानकारी दी गई. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उज्बेकिस्तान की महिला का मर्डर किया गया है. पुलिस ने बताया कि जरीना के चेहरे पर घूसा मारा गया था. उसके चेहरे पर चोट के निशान थे.

पुलिस ने बताया कि राहुल नामक शख्स ने जरीना के लिए 16 मार्च तक होटल में कमरा बुक किया था.

पुलिस ने आशंका जताई है कि महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई.

होटल मैनेजर गोरव कुमार सिंह ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

एसएचके/