उत्तराखंड : गेहूं की फसल के बीच 104 किलो से ज्यादा अफीम के पौधे किए जब्त, खेत का मालिक गिरफ्तार

ऊधमसिंह नगर, 15 मार्च . उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर में पुलिस ने गेहूं की फसल के बीच से 104 किलो से अधिक के अफीम के हरे-भरे पौधे जब्त किए हैं. साथ ही एक तस्कर को भी हिरासत में लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया.

पुलिस के मुताबिक, मुखबिर की सूचना पर पुलिस जनपद उधम सिहं नगर गंगापुर थाना केलाखेडा में दलजीत सिंह (उम्र 60 वर्ष) के घर के पास वाले खेत में पहुंची तो पाया कि गेहूं के पौधों के बीच अफीम के हरे पौधे और डोडा फल उगाए गए थे. पुलिस ने लगभग 104.205 किलोग्राम अफीम और डोडा फल जब्त कर दलजीत के ख्लिाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

स्मिता/एसजीके