देहरादून, 25 जून . केंद्र सरकार के आगामी बजट में उत्तराखंड को बड़ी सौगात मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में इस बात की जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट का उत्तराखंड हमेशा हिस्सा रहता है. प्रदेश के विकास के लिए पहले भी केंद्र से बड़ी सौगातें मिल चुकी हैं. इस बार के बजट सत्र में राज्य के धार्मिक पर्यटन, रेलवे कनेक्टिविटी और एयर कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार से बजट में स्वीकृति मिल सकती है. साथ ही यहां के मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए भी अलग से बजट पास किए जाने की उम्मीद है.
बता दें कि केंद्र सरकार ने हाल ही में उत्तराखंड को केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के रूप में 1562.44 करोड़ रुपए की धनराशि जारी की है. जून माह की धनराशि के साथ एक अतिरिक्त किस्त भी जारी की गई है. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई सरकार का नया बजट आना है, जिससे प्रदेश सरकार को काफी उम्मीदें हैं.
सूत्रों के अनुसार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जुलाई महीने में 2024-2025 केंद्रीय बजट पेश कर सकती हैं. हालांकि इसकी तारीख अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है.
–
एसएम/