बद्रीनाथ, 28 अक्टूबर . उत्तराखण्ड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह सोमवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भगवान बद्री विशाल का दर्शन-पूजन किया. उन्होंने भगवान बद्री विशाल से राज्य, देश और विश्व कल्याण की प्रार्थना की.
बद्रीनाथ हेलीपैड पर पुलिस के जवानों ने राज्यपाल गुरमीत सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इस दौरान उन्होंने माणा गांव की स्थानीय महिलाओं से भी मुलाकात कर उनका अभिवादन किया.
उन्होंने बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत हो रहे कार्यों को लेकर खुशी व्यक्त की है.
उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों से बद्रीनाथ धाम का दिव्य और भव्य स्वरूप समाने आने लगा है.
उन्होंने मास्टर प्लान के कार्यों और बद्रीनाथ यात्रा के सुचारू संचालन के लिए मंदिर समिति के साथ ही स्थानीय लोगों को आभार व्यक्त किया.
बीकेटीसी कार्यालय में राज्यपाल गुरमीत सिंह ने जिलाधिकारी संदीप तिवारी से यात्रा व्यवस्थाओं के साथ मास्टर प्लान के कार्यों की जानकारी लेते हुए यात्री सुविधाओं के विकास के लिए सरकार की ओर से संचालित कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए.
जिलाधिकारी ने राज्यपाल को जानकारी देते हुए बताया कि यात्रा के अंतिम चरण में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है. जिसे देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बद्रीनाथ धाम में प्राथमिकता के आधार पर चिकित्सालय भवन, टूरिस्ट मैनेजमेंट सेंटर, सिविक एमनिटी सेंटर और रिवर फ्रंट के कार्य तेजी से किए जा रहे हैं. साथ ही कहा कि माणा गांव को वाइब्रेंट विलेज के रुप में चयनित किया गया है.
–
एकेएस/जीकेटी